पत्नी की आत्महत्या मामले में एक्टर उन्नी देव गिरफ्तार, घरेलू हिंसा का आरोप
5/26/2021 8:58:37 AM

मुंबई: दिग्गज दिवंगत एक्टर राजन पी देव के बेटे उन्नी देव को हाल ही में अपनी पत्नी प्रियंका की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया। प्रियंका ने 12 मई को तिरुवनंपुरम के समीप वेम्बयाम में अपने घर में सुसाइड कर लिया था। सुसाइड करने से एक दिन पहले 26 साल की प्रियंका ने पुलिस में अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करायी थी। वह एक स्थानीय विद्यालय में शारीरिक अभ्यास शिक्षिका थीं।
इसी सिलसिले में मंगलवार सुबह यानि 25 मई को एक्टर को उनके घर से हिरासत में ले लिया गया। इससे पहले चिकित्सा जांच करके यह सुनिश्चित कर लिया गया कि वह कोविड से संक्रमण मुक्त हैं। नेदुमंगादू के पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों की एक टीम देव को यहां लेकर आई क्योंकि उनके खिलाफ राजधानी जिले में मामला दर्ज कराया गया था।
इस बारे में बात करते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया 'चूंकि वह कोविड संक्रमित थे इसलिए हम उनके इस बीमारी से उबरने का इंतजार कर रहे थे। हम आज सुबह उनके घर गए और हम उन्हें लेकर जांच के लिए संबंधित हाॅस्पिटल पहुंचे। हमने यह सुनिश्चित किया कि वह संक्रमणमुक्त हो गये हों। इस मामले में एक मेडिकल प्रमाणपत्र भी मिल गया है।'
प्रियंका के अलावा उनके मायके वालों ने भी देव के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान करने की शिकायत दर्ज करवाई थी।
उन्नी देव के करियर की बात करें तो वह रक्षाधिकारी बैजू, जनमैथ्रि, मंदारम आदि फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनके पिता राजन पी देव ने 200 से अधिक फिल्मेां में एक्टिंग की है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
विद्युत विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू: करोड़ों के नुकसान का अनुमान

Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए बसपा प्रमुख मायावती आज पार्टी नेताओं के साथ करेंगी बैठक

NBER रिपोर्टः ढाका दुनिया का सबसे धीमी गति वाला शहर, इस City की स्पीड है सबसे तेज

सेवादल कांग्रेस की रीढ़, दिया जाएगा पूरा मान-सम्मान : प्रतिभा सिंह