शांत रहकर यूं अपना दर्द बयां करते थे सुशांत सिंह राजपूत, एक्टर की टी-शर्ट्स में छिपे थे कई ''हिडेन मैसेज''
6/18/2020 4:56:53 PM

मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत इंडस्ट्री के एक ऐसे स्टार थे जो एक्टिंग के अलावा किताबों, साइंस और क्रिएटिविटी में भी काफी दिलचस्पी रखते थे। सुशांत न्यू जेनरेशन के लिए एक प्रेरणा थे। सुशांत बोलेते कम और सोचते ज्यादा थे। एक्टर कई बार इवेंट में भी इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि वह अपने इमोशंस को लेकर ज्यादा बोल नहीं पाते। हमेशा लोगों के सामने हंसते रहने वाले एक्टर के दिल मे कितना गम था यह उनके सोशल मीडिया पोस्ट बयां करता है। इसके अलावा सुशांतअक्सर ऐसे टीशर्ट पहना करते थे, जिसके स्लोगन या वर्ड्स उनके विचारों से मेल खाते थे। देखें सुशांत की टीशर्ट पर लिए मैसेज...
सुशांत की इस टी-शर्ट में सर्वाइव्ड लिखा। मॉर्डन डे जनरेशन में सर्वाइव्ड शब्द का ज्यादातर इस्तेमाल इंट्रोवर्ट लोगों करते हैं। वे इस शब्द का यूज तब करते हैं जब वे बाहरी दुनिया की तमाम चुनौतियों से निपटकर किसी तरह घर वापस पहुंचते हैं। सुशांत भी कह चुके हैं उनकी पर्सनैलिटी काफी इंट्रोवर्ट है।
सुशांत ने सिर्फ स्टार बनने के ही नहीं बल्कि कई ऐसे सपने देखे थे जो अपनी खुशी के लिए वह करना चाहते थे। यहां तक कि पिछले साल उन्होंने अपनी ड्रीम लिस्ट भी बनाई थी। उनकी ये टी-शर्ट इसी बात को जाहिर करती है।
सुशांत की इस टी-शर्ट पर कंफर्टबेली सिंगल लिखा है। वे इस टी-शर्ट के जरिए ये मैसेज देते हुए देखे जा सकते हैं वहीं कहीं ना कहीं ये भी दर्शाता है कि एक इंट्रोवर्ट इंसान के तौर पर वे अपने आपकी कंपनी से काफी खुश हैं ।
सुशांत फाइटर थे और हर वक्त सच की तलाश में रहते। उनकी ये टीशर्ट पर लिखा यह मेसेज काफी कुछ कह रहा है।
सुशांत की ये टी-शर्ट में लोकप्रियता की आलोचना की जा रही है। दुनिया कंडीशनिंग के चलते सुशांत भी मानने लगे थे कि सफलता का मतलब सिर्फ पैसा कमाना और फेमस होना ही है लेकिन जब उन्होंने इन दोनों को अचीव कर लिया तब उन्हें एहसास हुआ कि सफलता का मतलब सिर्फ भौतिकवादी होना नहीं है। कहीं ना कहीं फेम को लेकर सुशांत के विचार टूट गए थे।
सुशांत के इंडस्ट्री में भले ही कम दोस्त थे, लेकिन जितने थे उन्हें वह अपने दिल में बसाकर रखते, यह कह रहा उनके टीशर्ट पर लिखा ब्रदरहुड वाला स्लोगन कह रहा है।
सुशांत की कूल पर्सनैलिटी को उनके कपड़ों पर देखा जा सकता है। सुशांत की इस टीशर्ट पर Who are the rulers लिखा है।
सुशांत इंडस्ट्री में लव लाइफ खबरों को लेकर चर्चा में रहे हैं ऐसे में उनकी टीशर्ट पर लिखा मेसेज इसी ओर इशारा है।
'No Photos Allowed'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पिस्टल के साथ युवक का फोटो हो रहा वायरल, पुलिस बोली- कर रहे जांच....अवैध हथियार हुआ तो होगी कार्रवाई

Recommended News

तप की देवी मानी जाती है मां ब्रह्मचारिणी, ऐसा है देवी-दुर्गा का द्वितीय स्वरुप

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि इस साल पूरे 9 दिन की होगी, ये है पूरी List

Chaitra Bhaumvati Amavasya: संवत की आखिरी अमावस्या पर करें इन चीजों का दान, खुलेंगे तरक्की के द्वार

Kitchen Vastu: रसोई की इस दिशा में रखा है गैस चूल्हा तो बढ़ जाएगी पैसे की तंगी!