गुड न्यूज: कैंसर से जंग जीते 61 के संजय दत्त,'Countless Blessings' के लिए फैंस को कहा 'शुक्रिया'
10/21/2020 3:30:41 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर संजय दत्त बीते कई दिनों से लंग्स कैंसर से जूझ रहे थे लेकिन अब 61 साल के एक्टर ने कैंसर से जंग जीत ली है। इस बात की जानकारी खुद संजय दत्त ने अपने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर दी। संजय दत्त ने अपने बच्चों के बर्थडे पर इस बात का खुलासा किया कि वह ठीक हो चुके हैं ।इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस और कोकीलाबेन अस्पताल में उनका ख्याल रखने वाली डॉक्टर सेवंती को भी धन्यवाद कहा है।
शेयर की इस पोस्ट में संजय दत्त ने लिखा-'जैसे कहा जाता है कि भगवान ताकत सिपाहियों को कठिन लड़ाई देते हैं वैसे ही बीते कई दिनों से मैं और मेरी फैमिली कई कठिनाइयों से लड़ रहे थे। और आज अपने बच्चों के जन्मदिन के इस खास मौके पर मैं इस लड़ाई में विजयी होकर काफी खुश हूं और उन्हें बेस्ट तोहफा देने में सक्षम हूं, जो कि स्वास्थ्य और अपने परिवार की देख-रेख है। यह सब आपके विश्वास और समर्थन के बिना संभव नहीं था। मैं अपने परिवार की तरफ आंतरिक रूप से आभारी हूं और उन फैंस के तरफ भी जो इस मुश्किल घड़ी में मेरे साथ खड़े रहे और मेरी मजबूती का स्त्रोत बने। आप सभी के उस प्यार और आशीर्वाद का धन्यवाद, जो आपने मुझे दिए हैं।'
संजय दत्त ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा-'मैं खासकर डॉक्टर सेवंती और उनकी टीम, नर्स और कोकीलाबेन अस्पताल के मेडिकल स्टाफ का आभारी हूं, जिन्होंने बीते हफ्ते में मेरा इतने अच्छे से ख्याल रखा। बहुत-बहुत आभार।'
बता दें कि संजय दत्त को 8 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे, जहां उनके कुछ टेस्ट हुए थे। इसके 3 दिन बाद 11 अगस्त को यह बात सामने आई थी कि वे लंग्स के कैंसर से जूझ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू चौथी स्टेज के कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में चल रहा था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bad Luck को Good Luck में बदल देती है ये माला, 1 बार अवश्य पहन कर देखें

कहां हुई चूक, कौन है हार का जिम्मेदार, 5 दिसंबर को कांग्रेस की अहम बैठक

Telangana Assembly Elections: कांग्रेस सदस्यों ने विधायक दल के नेता को चुनने का जिम्मा खरगे को सौंपा

जयराम रमेश का दावा, चुनावी नतीजों से निराश नहीं, जल्द लोकसभा की चुनाव की तैयारियों में जुटेंगे