''काम की तलाश में पैदल घूमता था,ऑटो-बस के लिए भी नहीं होते थे पैसे'' राजपाल यादव ने सुनाई संघर्ष की कहानी

7/19/2021 12:20:21 PM

मुंबई: बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं जो अपनी लाइफ में सबसे बुरे दौर से गुजरे हैं। इन्हीं स्टार्स की लिस्ट में शामिल है अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब गुदगुदाने वाले एक्टर राजपाल यादव। 'छोटा डॉन' बनना हो या 'भुल भुलैया' का 'पंडित' उनके किरदारों को दर्शकों ने बहुत पसंद किया लेकिन सबको हंसाने वाले इस ने एक्टर रियल लाइफ में काफी कुछ झेला है।

साल 2018 में राजपाल यादव पांच करोड़ रुपए के ऋण मामले में फंस गए थे। पैसे न चुका पाने के कारण उन्हें तीन महीने जेल भी जाना पड़ा था। वहीं अब राजपाल यादव ने एक चैट शो में बातचीत करते हुए अपने संघर्ष के दिनों को याद किया। इसके साथ ही राजपाल यादव ने इस दौरान उन लोगों को भी याद किया जिन्होंने संघर्ष के दिनों में मदद की।

चैट शो में राजपाल यादव ने अपने आर्थिक तंगी के दौर पर कहा-'मुझे लगता है कि हर व्यक्ति को अपने दरवाजे खुले रखने चाहिए। अगर लोग मेरी मदद नहीं करते तो आज मैं यहां कैसे होता। पूरी दुनिया मेरे साथ थी। मेरा यकीन मेरे साथ था, हमेशा आगे बढ़ने के लिए। मैं जानता था कि मेरे पास सपोर्ट है।'

अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए राजपाल ने कहा-'जब आप मुंबई आते हैं तो एक अनजान शहर मिलता है। जहां आप बोरीवली पहुंचने के लिए कई लोगों के साथ ऑटो शेयर करते हैं और जब आपके पास ऑटो के पैसे नहीं होते तो आप जुहू, लोखंडवाला, आधर्श नगर, गोरेगांव और कभी-कभी बांद्रा भी पैदल जाते हैं। अपने पास तस्वीरें रखकर कामयाबी ढूंढते हैं। जब जिंदगी मुश्किल लगती है तो मिशन आसान होता है और जब जिंदगी आसान होती है तो मिशन मुश्किल लगता है।'

बता दें कि साल 2018 में राजपाल यादव ने लोन के 5 करोड़ रुपए नहीं चुकाए थे जिसके चलते उन्हें तीन महीनों तक जेल में रहना पड़ा था। इस पर एक्टर ने सफाई देते हुए कहा था-'तीन बातें होती हैं। या तो कोई फिल्म में 5 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करता है या कोई लोन लेता है और तीसरी बात ये है कि राजपाल यादव फ्रॉड के मामले में शामिल हो चुका है। इन तीनों में से सिर्फ कोई एक बात सही हो सकती है। बताइए कि मुझे किस बात की सजा मिलनी चाहिए।'

काम की बात करें तो राजपाल यादव जल्द ही प्रियदर्शन की फिल्म हंगामा 2 में नजर आने वाला हैं। फिल्म में उनके साथ शिल्पा शेट्टी, परेश रावल, मिजान जाफरी और प्रनीता सुभाष लीड रोल में हैं। फिल्म साल 2003 की हंगामा की सीक्वल है जिसमें रिमी सेन, आफताब शिवदासनी और अक्षय खन्ना थे। इसके अलावा राजपाल यादव भूल भुलैया 2 में भी नजर आने वाले हैं।
 

Content Writer

Smita Sharma