निधनः कोरोना से जंग हारे एक्टर राहुल वोहरा, आखिरी पोस्ट में लिखा था- अगर मुझे अच्छा इलाज मिल जाता, तो मैं बच जाता

5/9/2021 3:44:34 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने हाल ही में एक और फिल्म हस्ती की जान ले ली है। एक्टर और थिअटर आर्टिस्ट राहुल वोहरा का रविवार को निधन हो गया है। वह पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस से पीड़ित थे। उनके निधन की जानकारी डायरेक्टर और थिअटर गुरु अरविंद गौड़ ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है।


बता दें, राहुल पिछले कई दिनों से कोरोना से जिंदगी की जंग लड़ रहे थे और लगातार फेसबुक पर मदद की गुहार लगा रहे थे। बीते शनिवार उन्होंने अपने आखिरी पोस्ट में भी इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई थी।


उन्होंने अपने आखिरी फेसबुक पोस्ट में राहुल ने लिखा था, 'मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता तुम्हारा राहुल वोहरा।'


एक और पोस्ट में राहुल ने लिखा था- 'मैं कोविड पॉजिटिव हूं, 4 दिनों से एडमिट हूं। लेकिन कोई रिक्वरी नहीं। क्या कोई अच्छा अस्पताल मिल सकता है। जहां अच्छा ऑक्सीजन और बेड मिल जाए, क्योंकि जहां मेरा ऑक्सीजन लेवल लगातार कम हो रहा है।'
 


वहीं राहुल के निधन की खबर फेसबुक शेयर करते हुए अरविंद गौड़ ने लिखा, 'राहुल वोहरा चला गया। मेरा होनहार एक्टर अब नहीं रहा। कल ही राहुल ने कहा था कि 'मुझे अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता। शनिवार शाम राहुल को राजीव गांधी अस्पताल से आयुष्मान, द्वारका में शिफ्ट किया गया, पर..राहुल हम सब तुम्हें नहीं बचा पाए, मुआफ करना, हम तुम्हारे अपराधी है...आखिरी नमन..'


 

Content Writer

suman prajapati