''कहीं दूर से आए हैं'' फेम पुनीत तलरेजा पर हुआ जानलेव हमला, गंभीर चोटों के बाद हाॅस्पिटल में भर्ती एक्टर
8/30/2022 2:46:27 PM

मुंबई: एक्टर पुनीत तलरेजा को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर हैं कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रविवार रात दो लोगों ने कथित तौर पर पुनीत तलरेजा पर हमला कर दिया। पुनीत तलरेजा पर उस समय हमला हुआ जब वह स्कूटर पर अपनी मां के लिए दवा खरीदकर लौट रहे थे।
घटना अंबरनाथ बस्ती की है। महाराष्ट्र का ठाणे जिले में दो लोगों ने पुनीत को लोहे की रॉड और दूसरे हथियारों से मारा गया। पुनीत का साथ मारपीट की गई और उन्हें वहीं छोड़कर भाग गए। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने एक्टर को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस के मुताबिक जब एक्टर स्कूटी पर जा रहा था तो एक दूसरे स्कूटर पर सवार दो लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया। इसके बाद वे उन्हें गालियां देने लगे और उन पर लोहे की छड़ और दूसरे हथियारों से हमला कर दिया।
पुनीत तलरेजा को इस घटना के दौरान गंभीर चोटें आईं हैं। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने एक्टर को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज जारी है.।हालांकि अभी हमलावरों से जुड़ी कोई भी अपडेट नहीं मिल पाई है। जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस इस मामले के तह तक जाने के पूरे प्रयास कर रही है। बता दें कि पुनीत ने घर-घर में देखा जाने वाला मशहूर धारावाहिक खिचड़ी में भी अहम किरदार निभाया है। इसके अलावा वह कहीं दूर से आए हैं और चंद्रकांता शोज में काम कर चुकी हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

सोमवार को इन 6 अचूक उपायों से करें भोलेनाथ को प्रसन्न, हर मनोकामनाएं होंगी पूरी