अभिनेता परेश रावल कोरोना वायरस से संक्रमित, कुछ दिनों पहले ही लगवाई थी कोविड-19 वैक्सीन

3/27/2021 3:12:59 AM

मुंबईः दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने शुक्रवार को बताया कि वह कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। रावल (65) ने नौ मार्च को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली थी। उन्होंने ट्विटर के जरिये खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी और अपने संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने की अपील की। अभिनेता ने ट्वीट किया, ''दुर्भाग्यवश, मैं कोरोना वायरस की चपेट में आ गया हूं। बीते दस दिन में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने का अनुरोध करता हूं।''
PunjabKesari
परेश रावल ने 9 मार्च 2021 को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी। अभिनेता ने अस्पताल से अपनी तस्वीर भी शेयर की थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, 'वी फॉर वैक्सीन! सभी डॉक्टर, नर्स, फ्रंटलाइन हेल्थवर्कर्स और साइंटिस्ट का शुक्रिया।'
PunjabKesari
बीते दिनों बॉलीवुड के कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। परेश रावल से पहले मिलिंद सोमन, आर.माधवन, सिद्धांत चतुर्वेदी, कार्तिक आर्यन, आमिर खान, रोहित सराफ और रमेश तौरानी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep


Related News

Recommended News