एक्टर और नेता कमल हासन की कार पर युवक का हमला, पार्टी कार्यकर्ताओं ने की नशे में धुत फैन की पिटाई
3/15/2021 11:35:22 AM

मुंबई: एक्टर से नेता बने कमल हासन की कार पर रविवार को एक युवक ने कथित तौर पर हमला कर दिया। कथित तौर हमला करने वाला व्यक्ति को कमल हासन का फैन बताया जा रहा है। ये घटना तब की है जब तमिलनाडु में मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख कमल हासन कांचीपुरम में चुनाव प्रचार के बाद एक होटल जा रहे थे।
एक शराब के नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने उनकी कार को रोकने की कोशिश की। इसके बाद जबरन कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की। पार्टी के एक नेता बताया कि घटना में कमल हासन को चोट नहीं आई है हालांकि, उनकी कार क्षतिग्रस्त हुई है।
इस घटना की जानकारी एमएनएम के नेता एजी मौर्य ने ट्वीट कर दी। इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि एक्टर पर हमला करने वाले युवक को पुलिस को सौंप दिया गया है।आरोपी युवक ने कथित तौर पर शराब पी रखी थी। घटना के बाद एमएनएम के कुछ कार्यकर्ताओं और आम आदमी ने उसकी कथित तौर पर पिटाई की और बाद में उसे पुलिस अस्पताल ले गई।
काम की बात करें तो कमल हासन जल्द ही इंडियन 2 में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ काजल अग्रवाल,रकुरप्रीत सिंह,विद्ययुत जामवार समेत कई स्टार्स हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

AAP के नवनियुक्त पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह आज, सुशील गुप्ता समेत पहुंचेंगे 1 हजार से अधिक पदाधिकारी

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात