कोरोना के खिलाफ जंग में एक्टर फरहान अख्तर ने दिया योगदान, मेडिकल वर्कर्स के लिए दान की PPE किट्स

5/20/2020 5:28:27 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. कोरोना वायरस के साथ पूरा देश जंग लड़ रहा है। ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स कोरोना योद्धाओं और इससे पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। हाल ही में एक्टर फरहान अख्तर ने मुंबई के कामा अस्पताल में पर्सनल प्रटेक्शन इक्विपमेट्स (PPE) किट्स भेज दी हैं, साथ ही इसके एक खास मैसेज भी दिया है।


फरहान ने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी शेयर की है और इस सेफ्टी किट्स में लोगों के योगदान के लिए भी शुक्रिया कहा है। इन पीपीई किट बॉक्सेस पर एक खास मैसेज देते हुए एक्टर ने लिखा, 'ये पीपीई किट्स फरहान अख्तर के फैंस के कारण ही संभव हो सकीं हैं।'

ट्वीट करते हुए एक्टर ने कहा, ''मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारा पीपीई का कंसाइनमेंट मुंबई के कामा हॉस्पिटल के लिए जा चुका है। उन सभी को बहुत सारा प्यार और आभार, जिन्होंने इसमें योगदान दिया। यह हमारे मेडिक्स को फ्रंटलाइन पर सुरक्षित रखने में मदद करेगा! जय हिन्द।''

 

इतना ही नहीं, फरहान ने लोगों से अपील करते हुए कहा, वे हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए पीपीई किट्स दान करके मदद कर सकते हैं। 
बता दें इससे पहले भी कई तमाम सितारे लोगों और कोरोना वारियर्स की मेडिकल सामान, पैसों और भोजन से जुड़ी कई तरीके से मदद कर चुके हैं। 

Edited By

suman prajapati