एक्शन डायरेक्टर अमीन खातीब करेंगे ''बैंग बैंग'' के एक्शन सीक्वेंस को निर्देशित
8/27/2020 1:57:08 PM

नई दिल्ली। ऑल्ट बालाजी और ज़ी5 की आगामी एक्शन-थ्रिलर फ्रैंचाइजी 'बैंग बैंग - द साउंड ऑफ क्राइम्स' के धमाकेदार लोगो अनावरण के बाद से ही शो के प्रति उत्सुकता अपने चरम पर है। एक मेगा-स्केल यूथ एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज फ्रैंचाइजी बनाने की योजना के साथ, निर्माता 'बैंग बैंग' के साथ दमदार विसुअल और स्क्रीन पर एक यादगार अनुभव देने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।
एक्शन और स्पेशल इफेक्ट्स के मामले में शो की गतिशीलता को ध्यान में रखते हुए निर्माताओं ने मेगा एक्शन-डायरेक्टर अमीन खतीब को इस मेगा वेंचर के एक्शन सीक्वेंस को निर्देशित करने के लिए एक्शन-डायरेक्टर की कुर्सी सौंपने फैसला लिया है। अमीन इससे पहले जॉन अब्राहम-स्टारर 'सत्यमेव जयते' और सिद्धार्थ मल्होत्रा-रितेश देशमुख अभिनीत 'मरजवां' के अलावा डी-डे, बाटला हाउस, ए फ्लाइंग जट्ट सहित कुछ सफल परियोजनाओं में एक एक्शन निर्देशक के रूप में काम कर चुके हैं।
उम्दा विसुअल इफेक्ट होगा शामिल
‘बैंग बैंग’ बड़े पैमाने पर बनने बनने वाली एक धमाकेदार फ्रैंचाइजी होगी, जिसमें कुछ शानदार और माइंड-ब्लोइंग एक्शन और चेजिंग सीक्वेंस शामिल होंगे। यह निश्चित रूप से निर्माताओं के लिए एक महंगा प्रस्ताव है क्योंकि शो में कुछ उम्दा विसुअल इफेक्ट भी शामिल हैं। और यही वजह है कि, निर्माताओं को लगा कि अमीन शो के लिए उपयुक्त विकल्प हैं।
शो का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित
शो के साथ अपने एसोसिएशन पर अपनी उत्तेजना व्यक्त करते हुए अमीन खातीब कहते हैं कि मैं बैंग बैंग जैसे नए रोमांचक शो का हिस्सा बनकर वास्तव में खुश हूं। साथ ही, एकता कपूर जैसी सफल निर्माता के साथ काम करने का यह एक शानदार अवसर है। इस शो के लिए उनका जो विजन है, वह वाकई में सराहनीय है।
जल्द शुरू होगी शूटिंग
शीर्षक को मद्देनजर रखते हुए, इस शो में पहले कभी नहीं देखे गए एक्शन सीक्वेंस, विजुअल इफेक्ट्स और एग्जॉटिक लोकेशन्स शामिल है। मुझे यकीन है कि दर्शकों के लिए यह एक रोलर-कोस्टर सवारी की तरह होगा।शो में रहस्य, सस्पेंस, धमाकेदार एक्शन और कई झूठे रहस्यों के बीच ढ़ेर सारा यूथ ड्रामा देखने मिलेगा जिसकी परतें एक के बाद एक खुलेंगी। अक्षय बीपी सिंह द्वारा निर्मित और अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित, बैंग बैंग की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
UP के डिप्टी सीएम बोले- ''राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता, कांग्रेस व विपक्ष का होगा सफाया''

Recommended News

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट