एक्सीडेंट ने बदल दी ''आशिकी'' गर्ल की जिंदगी, अब सिखाती है योगा

7/5/2017 10:51:14 AM

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस अनु अग्रवाल 1990 में आई फिल्म 'आशिकी' से फेमस हुई थी। इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था लेकिन बाद में अनु कोई और फिल्म में नहीं दिखी। अनु को महेश भट्ट के प्रोडक्शन हाउस फिल्मस की 30वी एनिवर्सरी की पार्टी में अाखिरी बार देखा गया था।

अब ग्लैमर वर्ल्ड से दूर अनु झुग्गी-झोपड़ी में जाकर गरीब बच्चों को फ्री योगा सिखाती हैं। जिसकी फोटोज वह अक्सर सोशल साइट पर शेयर करती रहती हैं।

कहा जाता है कि अनु का गरीब बच्चों को फ्री योगा सिखाना इसके पीछे सबसे बड़ा कारण 1999 में हुआ एक रोड एक्सीडेंट हैं,

जिसने अनु की पूरी लाइफ को बदल दिया था। इस हादसे में उनकी याददाश्त चली गई थी और इतना ही नहीं, बल्कि वह पैरालाइज्ड भी हो गई थीं।

जब 29 दिनों तक कोमा में रहने के बाद जब अनु होश में आईं, तो वह खुद को पूरी तरह से भूल चुकी थी। लगभग 3 साल तक चले ट्रीटमेंट के बाद उनकी याददाश्त वापस आई। बता दें, अनु तमिल फिल्म ‘थिरुदा-थिरुदा’ और शॉर्ट फिल्म ‘द क्लाऊड डोर’ में भी काम कर चुकी है।