39 साल पहले अमिताभ ने कुछ यूं करवाया था अभिषेक-श्वेता का लोगों से परिचय, देखें वायरल वीडियो

5/9/2020 11:44:45 AM

मुंबई: कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लाॅकडाउन हैं। ऐसे में हर कोई घर में कैद अपने कुछ बीते हुए पुराने पलों को याद कर रहा है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी अपने इंस्टा पर करीब 39 साल पुराना एक वीडियो शेयर किया। यह वीडियो एक्टर अमिताभ बच्चन यानि उनके पिता के एक स्टेज शो के दौरान का है। इश दौरान बिग बी दर्शकों को अपने दोनो बच्चों से मिलवा रहे है। अमिताभ दर्शकों को कह रहे हैं-'मेरे दो बच्चे भी यहां आए हुए हैं, मैं आप सबको उनसे मिलवाना चाहता हूं। ये मेरा बेटा अभिषेक और ये मेरी बेटी श्वेता है।

PunjabKesari

फिर वो दोनो बच्चों से दर्शकों को हैलो भी करवा रहे है। इस वीडियो को शेयर कर अभिषेक ने एक लंबी पोस्ट भी शेयर की। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन के जरिए बताया कि उनके पिता ने ही अपने गानो पर स्टेज शो करने का चलन शुरु किया था। इससे पहले सिर्फ प्ले बैक सिंगर्स ही शोज किया करते थे । मेरे पास ऐसी कई अलग-अलग शहरों से जुड़ी यादें है, जिसके बाद उन्होनें अपने पोस्ट में उन सारी बातों का जिक्र किया है जब वो पापा के साथ उनके शोज में शामिल हुआ करते थे। फिर लास्ट में उन्होनें लिखा कि, वो भी क्या दौर थे, जब एक छोटा सा बच्चा अपने सपनों को संजोए काफी उत्साह के साथ शोज देख रहा था।

PunjabKesari

लेकिन उस टाईम मुझे इस बात का बिल्कुल अहसास नहीं था कि मैं कितना लकी था जो एक लीजेंड को लाइव परफॉर्म करते हुए  देख रहा था और उनसे बहुत कुछ सिख रहा था। उन्होनें आगे लिखा कि एक बार तो वो खुद को भी स्टेज पर परफोर्म करते हुए इमेजिन करने लगे थे। जैसा कि आप वीडियो में भी देख सकते है कि मेरी बहन ने स्टेज से उतरने का इंतजार नहीं किया था वो जल्दी उतर गई, जबकि मैं चाहता था कि पापा के साथ ही स्टेज पर रहूं। जूनियर बच्चन द्वारा शेयर ये वीडियो सोशल साइट पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो पर फैन्स के काफी रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं

PunjabKesari

बता दें कि अभिषेक और अमिताभ की जोड़ी बॉलीवुड में सबसे कूल बाप-बेटे की जोड़ियों में से एक है। अमिताभ ने  अपने बच्चों की परवरिश बहुत ही खुले वातावरण में की है। उन्होनें अभिषेक को बचपन से ही अपने बेटे की तरह नहीं, बल्कि अपने दोस्त की तरह रखा है। अमिताभ आए दिन लाडले संग अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। 

View this post on Instagram

#flashbackfriday In 1981, my father started the trend of film actors from India doing shows on stage and performing to their songs. Before that, only playback singers did so. I have so many memories of being on the road with him, his co-stars and the immense Kalyanji and Anandji and their 40 piece orchestra helmed by a young and upcoming Viju Shah ( Kalyan ji's son and future Music Director of huge fame). The rehearsals, sound checks, post show dinners in my parents suite in the middle of the night where tiffin's of Gujju food ( lovingly prepared by relatives and friends of the organisers or crew members locally in whichever city they were performing in) would be served to the entire cast and musicians and everyone would discuss the show and how it went whilst a very young, relatively unknown (then) and upcoming stand-up comic would enthrall everyone for hours on end with his mimicry and comedy till it was morning and time to leave for the airport to take the flight to the next city. His name was Johnny Lever! On the flight everybody would take over the economy class, fold forward all the seats to make a huge गद्दा like setting and the musicians, singers and dad would sing and jam and maybe create a new song to be performed later that night at the next venue. This routine went on 3 days straight. I doubt they must have slept for a collective 2 hours over those weekends. Functioning purely on adrenaline! Rest during the week and the routine would resume from Friday, again. What times! As a child standing in the wings looking at the show in awe and wonderment. Not realising at that time the legends that I was blessed to witness perform live. Secretly imagining myself on that stage once I grew up. As you can see from this video, my sister couldn't wait to get off the stage and all I wanted to do was stick around. Thank you @mosessapir for sourcing out this video. It brought back such wonderful memories. @amitabhbachchan @shwetabachchan

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

वर्कफ़्रंट कि बात करे तो अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म 'बॉब विश्वास' में नजर आएंगे। वहीं अमिताभ बच्चन फिल्म 'चेहरे', 'झुंड', 'ब्रह्मास्त्र' और 'गुलाबो-सिताबो' जैसी फिल्मों में दिखेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News