''21 सालों में बहुत दिल टूटा, बहुत दर्द हुआ'', अभिषेक बच्चन ने बयां किया स्ट्रगल का दर्द, पिता अमिताभ बोले- मुझे तुम पर गर्व है

12/19/2021 10:21:36 AM

मुंबई. एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म 'बॉब बिस्वास' हाल ही में रिलीज हुई है, जिसके लिए अभिषेक को खूब तारीफें मिल रही है। अभिषेक ने साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी और कई फलॉप भी हुईं। अभिषेक को कई बार ट्रोल भी किया गया, लेकिन एक्टर का विश्वास डगमगाया नहीं। हाल ही में अभिषेक ने उस दर्द को बयान किया है जब वह फिल्मों में एंट्री कर रहे थे। 

PunjabKesari
अभिषेक ने कहा- 'मुझे मेरी पहली फिल्म मिलने में 2 साल लग गए। बहुत से लोग सोचते हैं कि अमिताभ बच्चन का बेटा है तो लोग 24 घंटे लाइन लगाकर खड़े रहते होंगे। नहीं, ऐसा नहीं था। डेब्यू करने से पहले मैंने हर एक डायरेक्टर के पास जा-जाकर बात की। लेकिन उन्होंने मेरे साथ काम न करने का फैसला किया और यह ठीक है।'

PunjabKesari
अभिषेक ने आगे कहा- 'मैंने एक काम करते हुए एक्टर की अच्छी साइड भी देखी है और एक बेरोजगार एक्टर की साइड भी। आप चीजों को पर्सनली नहीं ले सकते। आखिरकार यह एक बिजनेस है। अगर आपकी फिल्में अच्छा नहीं कर रही हैं तो कोई भी आपके साथ दूसरी फिल्म करने के लिए पैसा नहीं लगाएगा। मेरा मानना है कि नेपोटिजम को लेकर जो बात या चर्चा होती है, वह बहुत ही सुविधानुसार है। हम लोग कुछ चीजें भूल गए हैं। बहुत मेहनत लगती है। इन 21 सालों में बहुत दिल टूटा, बहुत दर्द हुआ। यह आसान नहीं रहा।' 

PunjabKesari
बेटे अभिषेक के इंटरव्यू को देख कर अमिताभ बच्चन ने इस पर रिएक्शन दिया और ट्वीट कर लिखा- 'बिना संघर्ष के जीवन में कुछ भी प्राप्त नहीं होता। गर्व है मुझे, तुम्हारे संघर्ष का, अत्यंत प्रसन्नता है मुझे तुम्हारे 'प्राप्त' की। दादाजी के शब्द, और आशीर्वाद, पीढ़ी दर पीढ़ी हमें साथ देते रहें, यही सीख सदा।'

PunjabKesari
काम की बात करें तो अभिषेक की फिल्म 'बॉब बिस्वास' के रिलीज होने के बाद अब एक्टर दो SSS-7 और दसवी जैसी फिल्मों में नजर आएंगे, जो 2022 में रिलीज होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Recommended News

Related News