अभिनव ने सिद्धार्थ शुक्ला के एजुकेशन वाले ट्वीट पर उठाए सवाल तो एक्टर बोले- पहले तुझे नरमी से टीचर और सीनियर का फर्क बताऊंगा

3/25/2021 1:58:33 PM

मुंबई. 'बिग बॉस 13' विनर सिद्धार्थ शुक्ला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आते हैं और किसी न किसी मुद्दे को लेकर अपने विचार पेश करते रहते हैं। बीते दिनों सिद्धार्थ ने एजुकेशन सिस्टम और टीचर्स को लेकर ट्वीट किए थे, जो खूब वायरल भी हुए थे। अब अभिनव शुल्का ने इन ट्वीट्स को लेकर सिद्धार्थ से सवाल पूछा है।

सिद्धार्थ ने ट्वीट कर कहा था- एग्जाम में स्टूडेंट्स के साथ थोड़ी नरमी बरती जाए।


एक अन्य ट्वीट में सिद्धार्थ ने कहा था- जब एक ही टीचर सारे सब्जेक्ट नहीं पढ़ा सकता तो फिर एक ही स्टूडेंट सारे सब्जेक्ट कैसे पढ़ सकता है? अब इस ट्वीट्स को देखकर अभिनव शुल्का ने सिद्धार्थ से सवाल पूछा है।


दरअसल सिद्धार्थ 'बिग बॉस 14' में 'तूफानी सीनियर' के तौर नजर आए थे और घर में 15-20 दिन तक रहे। उस दौरान कंटेस्टेंट्स के साथ सिद्धार्थ 'कभी नरम तो कभी गरम' दिखे। सिद्धार्थ के साथ उस समय गौहर खान और हिना खान भी थीं। तीनों को मिलकर फैसला करना था कि बिग बॉस के घर के अंदर किस कंटेस्टेंट को एंट्री दी जाएगी और किसे रिजेक्ट किया जाएगा। तब सिद्धार्थ, गौहर और हिना ने अभिनव शुक्ला की वाइफ रुबीना दिलाइक को 'रिजेक्टेड' का स्टैंप लगाया था। हालांकि बाद में रुबीना 'बिग बॉस 14' की विनर बनीं।


अभिनव ने सिद्धार्थ को टैग करते हुए लिखा- 'एक आर्टिकल पढ़ा था कि सिद्धार्थ शुक्ला ने टीचर्स से नरमी बरतने के लिए कहा है। भाई यह बताओ कि बिग बॉस के घर में एक सीनियर के तौर पर क्या तुमने नरमी बरती थी? मुझे एक स्मार्ट जवाब चाहिए।'


सिद्धार्थ ने अभिनव के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- 'भाई कॉल करना....सबसे पहले नरमी के साथ तेरे को टीचर और सीनियर का फर्क बताऊंगा....बाकी तू खुद समझदार है, खुद ही समझ जाएगा।'


अभिनव ने इसका जवाब देते हुए लिखा- 'देख भाई, इतना तो मुझे पता था कि तेरा जवाब स्मार्ट होगा। अब जब तुम नरमी से बताने को तैयार हो गए हो तो कॉल कर रहा हूं।'

Content Writer

Parminder Kaur