पहली पुण्यतिथि पर लता मंगेशकर को याद कर भावुक हुए बॉलीवुड सिंगर्स, अभिजीत भट्टाचार्य बोले- ''मैं खुशनसीब हूं, जो उनके साथ गाने का मौका मिला''

2/6/2023 5:02:35 PM

मुंबई. भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 6 फरवरी को निधन हो गया था। सिंगर की आज पहली डेथ एनिवर्सरी है। इस मौके पर हर कोई उन्हें याद कर रहा है। भारत रत्न समेत उन्हें कई अवॉर्ड्स से नजावा गया था। हर किसी को सिंगर की कमी बहुत खलती है। लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि पर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य से लेकर अनु मलिक ने उन्हें याद किया है।

PunjabKesari
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य लता मंगेशकर को याद करते हुए कहते हैं- 'मैं उन खुशनसीब गायकों में से हूं, जिन्हें लता जी के साथ न केवल फिल्मों बल्कि स्टेज शोज में भी गाने का अवसर मिला। इस सफर में मैंने कई बार उनकी डांट भी सुनी और बहुत सारा प्यार भी पाया। जब मैं मुंबई नया-नया आया था, तब संगीत की इस देवी के दर्शन के लिए धुंआधार बारिश में उनके ताड़देव के स्टूडियो गया था। मुफलिसी के उस दौर में मेरे पास छाता भी नहीं था और सिर पर प्लास्टिक लगा कर गया था। उस समय भी उन्होंने मुझे चाय ऑफर की थी। उसके दस साल बाद मैं उनके साथ गा रहा था। मैं इसे भाग्य ही मानता हूं। उनके साथ डर और परंपरा जैसी फिल्मों में गाने का मौका मिला, तो स्टेज शोज भी काफी किए मैंने उनके साथ। स्टेज शोज में मैं उनके साथ 'कोरा कागज था ये मन मेरा', 'चांदनी रात है, तू मेरे साथ है', 'एक चंचल शोख हसीना' जैसे गाने गाया करता था। आज उनको गए हुए भले एक साल हो गया, मगर मुझे लगता है कि वे हमारे बीच में है। मैं जब कानपुर में था, तब भी उन्हें सुनता था और आज भी उन्हें सुनता हूं। उनका संगीत हमारे जीवन में रचा-बसा है।'

PunjabKesari
फिल्म 'पठान' के संगीत से दुनियाभर में तहलका मचाने वाले संगीतकार विशाल-शेखर ने लता मंगेशकर को याद कहा- 'उनके साथ मुझे काम करने का मौका तो नहीं मिल पाया, मगर उनका एक फोन कॉल मुझे ताउम्र याद रह गया। 'इंडियन आइडल 12' के दौरान उनका फोन आया, पहले तो मुझे यकीन ही नहीं आया कि लाइन पर लता जी हैं, फिर उनकी स्कूल गर्ल जैसी चुलबुली आवाज ने मुझे मोह लिया। उन्होंने वो कॉल 'इंडियन आइडल 12' के प्रतियोगियों और जजेज की सराहना के लिए किया था। मैं तो सुनकर धन्य हो उठा। वे एक महान गायिका थीं, मगर विनम्रता उनमें कूट-कूट कर भरी थी। उस फोन कॉल में भी उन्होंने सभी जजेज और प्रतियोगियों के नाम लिए थे और सभी के काम को बहुत सराहा। वे संगीत का एक ऐसा संस्थान हैं, जिनके लिए कोई भी विशेषण या खिताब पूरा नहीं पड़ता। आज तक इंडियन आइडल का शायद ही ऐसा कोई एपिसोड रहा हो, जिसमें उनका जिक्र न हो। वे संगीत का महासगार थीं।

PunjabKesari
अनु मलिक का कहना है- 'मैं उन्हें साक्षात सरस्वती मां मानता हूं। उनमें सिंगिंग का वो खजाना था, जो कभी कम नहीं होता था। मैं अपने आपको भाग्यवान मानता हूं, जो संगीत के इस पावरहाउस के साथ मुझे काम करने का मौका मिला। उनके साथ रिकॉर्ड किया हुआ हर गाना मेरे लिए एक लर्निंग एक्सपीरियंस होता था। मुझे तो उनकी विदाई कभी महसूस ही नहीं हुई। मुझे लगता है, वे हमारे आस-पास हैं और हर पल हमें प्रोत्साहित करती हैं, हमारा मार्गदर्शन करती हैं। उनके गीत हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं।'

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Recommended News

Related News