अब Abdu Rozik परोसेंगे ''Burgir'', मुंबई में नए बिजनेस शुरु करने का किया ऐलान
2/26/2023 11:10:06 AM

नई दिल्ली। तजाकिस्तानी सिंगर अब्दू रोजिक को कौन नहीं जानता। बिग बॉस 16 में हिस्सा लेने के बाद हर कोई उनका फैन हो गया है। हर तरफ बस अब्दू के ही चर्चे रहते हैं। इस बार अब्दू को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने अपने मुंबई में अपने नए बिजनेस का प्लान शेयर किया है।
अब्दू ने शेयर किया बिजनेस प्लान
24 फरवरी को अब्दू रोजिक अपने मुल्क तजाकिस्तान रवाना हो गए है। इस दौरान उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने पैपराजी को जमकर पोज दिए। साथ ही, ये भी बताया कि वह जल्द ही मुंबई में अपना एक रेस्तरं खोलने जा रहे हैं, यहां आने के लिए उन्होंने पैपराजी को भी इन्वाइट किया। उन्होंने बताया कि जब वह अपने मुल्क से लौटेंगे तो रेस्टरां की ओपनिंग करेंगे। अब्दू ने ये भी बताया कि उस रेस्टरां में बर्गर उनकी भाषा में कहें तो 'बुरगिर' सर्व किए जाएंगे।
मुंबई में सेटल होने वाले हैं अब्दू रोजिक?
अब्दू के इस बिजनेस ऐलान के बाद तो कयास लगाए जा रहे हैं कि, वह मुंबई में सेटल हो सकते हैं। भारत में उनके पास पहले से ही काफी प्रोजेक्ट्स है और यहां उनकी पॉपुलेरिटी भी काफी बढ़ रही है। वहीं, ये भी दावा किया गया है कि अब्दू ज्यादातर मुंबई में ही रहेंगे, लेकिन निजी काम के चलते तजाकिस्तान आते-जाते रहेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
कलयुगी मां का कबूलनामा...बेटे ने देवर के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था...डर के मारे कर दी हत्या

Recommended News

यात्रियाें की बढ़ती संख्या के चलते रेलवे ने चलाई 4 समर स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या रहेगा इनका शेड्यूल

मोदी, बाइडन की यात्राओं के दौरान ‘शांति, समृद्धि, पृथ्वी और जन’ पर केंद्रित रहेगी वार्ता

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा सीबीआई में डीआईजी नियुक्त, चार पुलिस अधीक्षकों को पदोन्नति

अंतर्राज्यीय अवैध असला तस्कर को मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार