''आश्रम'':वेब सीरीज में डाॅक्टर का किरदार निभा रही एक्ट्रेस को याद आया अपना शोषण, कहा-18 की उम्र में धार्मिक गुरु ने की थी गलत हरकत

11/12/2020 11:18:37 AM

मुंबई: डायरेक्टर प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम चैप्टर 2- द डार्क साइड' बुधवार को ही ओटीटी पर रिलीज हो चुका है। इस सीरिज में एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयंका ने   डॉक्टर नताशा का किरदार निभाया है। वेब सीरीज के रिलीज होने के मौके पर एक्ट्रेस ने एक बाबा के हाथों हुए अपने शोषण का किस्सा सुनाया है। अनुप्रिया गोयंका ने बताया कि उनके पिता बाबाओं और साधुओं पर बहुत भरोसा करते हैं। जब वह 18 साल की थीं जब एक बाबा ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की। हालांकि, वह बाबा ऐसा कर न सका और अनुप्रिया उसके चंगुल से बच निकलने में कामयाब रहीं।

PunjabKesari

एक इंटरव्यू में अनुप्रिया गोयंका ने कहा- 'मेरा पूरा परिवार उस आध्यात्मिक गुरु पर बहुत भरोसा करता था। यहां तक कि मैं खुद भी उस पर भरोसा करने लगी थी। वह बहुत ही अच्छी अच्छी बातें करता था और बहुत ही प्रयोगात्मक चीजें बताता था। लेकिन, एक दिन जब उसे मौका मिला तो उसने मेरा फायदा उठाने की कोशिश की। तब मैं सिर्फ 18 साल की थी। उस घटना ने मुझे बुरी तरह डरा दिया था और यह मेरे जहन में लंबे समय तक बनी रही। सौभाग्य से मैंने उसे अपने साथ कुछ करने नहीं दिया और उस स्थिति से मैं भाग निकलने में कामयाब रही।'

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने अपनी बात आगे जारी रखते हुए कहा- 'इस घटना के दौरान मैंने सिर्फ अपने अंदर की बात सुनी। फिर भी मुझे उस स्थिति के साथ लड़ना पड़ा। मुझे पिछली मुलाकातें याद थीं और धीरे-धीरे से कुछ चीजें बदलने लगी थीं। सब कुछ सामने होते हुए भी मुझे खुद पर भी थोड़ा शक हो रहा था क्योंकि मैं उस आदमी में पूरा भरोसा करने लगी थी। मैं सोच भी नहीं सकती थी कि ऐसा भी कुछ हो सकता है।' 

 

PunjabKesari

वेब सीरीज  'आश्रम'  की बात करें तो यह भीआश्रमों और कुछ कपटी आध्यात्मिक गुरुओं की प्रवृत्ति को ही उजागर करता है। काम की बात करें तो अनुप्रिया 'पद्मावत', 'टाइगर जिंदा है' और 'वॉर' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News