'पैशन में इतना खो गया था कि रिश्तों को वक्त नहीं दे पा रहा था.. तो इस वजह से आमिर खान ने लिया था फिल्मों से ब्रेक

10/11/2023 11:31:01 AM

मुंबई. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज के बाद से एक्टिंग से दूरी बनी ली थी। फिल्मों से ब्रेक लेते हुए आमिर ने कहा था कि वो अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस करने के लिए फिल्मों से विराम ले रहे हैं और बच्चों के साथ वक्त गुजारेंगे। हालांकि, इन दिनों एक्टर अपने कमबैक को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच उन्होंने ऐलान किया है कि वह 'सितारे जमीन पर' नामक फिल्म से कमबैक करने वाले हैं। इसके साथ ही एक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने फिल्मों से ब्रेक क्यों लिया?

 

आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि वह अपने काम की वजह से अपने परिवार के साथ पर्याप्त समय नहीं गुजार पा रहे थे। यह अहसास उन्हें करीब दो साल पहले हुआ था। 


उन्होंने कहा, 'करीब ढाई साल पहले, मुझे अहसास हुआ कि मैं अपने पैशन में बहुत ज्यादा खो गया हूं। मैं अपने रिश्तों को बहुत वक्त नहीं दे पा रहा था। मैं कुछ परेशान था और खुश भी नहीं था। मैं खुद पर गुस्सा रहता था और चिड़चिड़ा हो गया था'।

 

आमिर खान ने कहा, 'मैं बीते 35 साल से लगातार फिल्मों में काम कर रहा था। मैंने खूब काम किया। कुछ दिनों से मैं काफी परेशान था कि मैंने अपने परिवार को कभी भी समय नहीं दिया। मेरे तीनों बच्चे बड़े हो रहे हैं। मैंने हमेशा ही काम को तव्जो दी। इसे लेकर गुस्से में रहने लगा। इसके बाद मेरे परिवार के लोगों ने मुझे बताया कि मुझे ब्रेक की जरूरत है। मुझे भी ऐसा ही लगा कि मुझे अपनी अम्मी और बच्चों के साथ कुछ समय बिताना चाहिए'।


आमिर ने बताया, 'मैं अपने काम के दौरान कभी परिवार को ज्यादा समय नहीं दे सका। मेरा बेटा जुनैद आज 30 साल का हो गया है। आज वो खुद अपने पैरों पर खड़ा है। जुनैद अपनी फिल्म प्रोड्यूस करने जा रहा है, लेकिन मैं कभी भी जुनैद और आयरा को बचपन में ज्यादा समय नहीं दे पाया। आज मुझे ये सारी बातें महसूस होती हैं। आमिर खान ने यहां तक बताया कि वो खुद एक्टिंग छोड़ देने के लिए भी तैयार हो गए थे।'


अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में आमिर खान ने कहा, "मैं 'सितारे जमीन पर' में अभिनय करूंगा और इसका निर्माण भी कर रहा हूं। हम 'तारे जमीन पर' की थीम के साथ दस कदम आगे जा रहे हैं। उस फिल्म ने आपको रुलाया था, लेकिन यह आपको हंसाएगी।'  

Content Writer

suman prajapati