जिंदगी में ''वो'' के आने के बाद आमिर ने तोड़ा किरण संग 15 साल पुराना रिश्ता! तलाक के 8 महीने बाद एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
3/14/2022 10:17:56 AM

मुंबई: बाॅलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानि एक्टर आमिर खान के फैंस को उस वक्त जोर का झटका लगा था कि जब जुलाई 2021 में उन्होंने पत्नी किरण राव ने अलग होने का फैसला किया था। शादी के 15 साल बाद कपल के तलाक की खबर वाकई झकझोर देने वाली थी। किसी को भी समझ नहीं आ रहा था कि आखिर इस प्यारे कपल ने ये कदम क्यों उठाया।
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर यह दावा करने वाली अफवाहें थीं कि आमिर 'वो' ( किसी और हसीना संग अफेयर) की वजब से किरण को तलाक दिया। वहीं अब आमिर ने लगभग 8 महीने बाद किरण राव से तलाक पर चुप्पी तोड़ी है।आमिर ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में किरण राव संग तलाक से लेकर रिश्ते में कहां क्या गलत हुआ तक पर खुलकर बात की।
आमिर ने हाल ही एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में ये साफ किया कि उनका और किरण राव का तलाक किसी अन्य रिलेशनशिप के कारण नहीं हुआ है। दरअसल, किरण राव से तलाक के बाद ऐसी कई खबरें आईं, जिनमें कहा गया कि आमिर ने 'दंगल' को-स्टार फातिमा सना शेख के कारण किरण को तलाक दिया है पर आमिर ने किसी भी रिलेशनशिप के लिए तलाक की खबर को गलत बताया। आमिर ने कहा-'नहीं, ऐसा नहीं है। न तो उस वक्त कोई रिलेशनशिप था और न ही अब है।'
आमिर ने आगे कहा-'वो मुझसे कहती थीं कि एक फैमिली के तौर पर हम कुछ डिस्कस भी कर रहे होते हैं तो मैं कहीं और ही खोया रहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं एक अलग तरह का इंसान हूं। फिर उन्होंने बड़े प्यार से कहा था कि मैं यह नहीं चाहती कि तुम बदलो क्योंकि अगर तुम बदले तो फिर वो इंसान नहीं रहोगे, जिससे मुझे प्यार हुआ था। मुझे तुम्हारे दिमाग और पर्सनैलिटी से प्यार है इसलिए मैं नहीं चाहूंगी कि वह कभी बदले लेकिन 7 साल पहले किरण द्वारा कही गईं बातों पर आज मैं सोचता हूं तो मैं कहूंगा कि मैंने बीते 6-7 महीनों में खुद के अंदर काफी बदलाव देखा है।'
आमिर से जब पूछा गया कि क्या इस वजह से उनका तलाक हुआ तब आमिर ने कहा-'किरण जी और मैं एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। हमारे मन में एक दूसरे के लिए बहुत सम्मान और स्नेह है। और मैं समझता हूं कि लोग हमारी इक्वेशन को नहीं समझते हैं। लोगों के लिए समझना मुश्किल है। ऐसा इसलिए है क्योंकि आमतौर पर हम इस तरह का बंधन नहीं देखते हैं उन शादीशुदा लोगों के बीच जो अलग हो जाते हैं।'
आमिर खान ने कहा-'किरण जी और मेरे बीच यह चर्चा लंबे समय से हो रही है। हम एक दूसरे को परिवार का सदस्य मानते हैं। चाहे किरण जी हों, उनके माता-पिता, उनके भाई, उनकी बहनें और मेरा परिवार हो तो किरण जी और मैं परिवार हैं। पति-पत्नी के तौर पर हमारे रिश्ते में बदलाव आया है और हम शादी जैसे पवित्र बंधन को सम्मान देना चाहते थे। हम एक दूसरे का हाथ थाम कर आगे बढ़ेंगे। हम साथ काम कर रहे हैं। हम पानी फाउंडेशन में भी सहयोग कर रहे हैं। वह उसी बिल्डिंग में रहती हैं, जिसमें मैं रहता हूं, ऊपर वाली फ्लोर पर।'
बता दें कि आमिर की दो बार शादी हुई थी। उनकी पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी और उनके दो बच्चे हैं- जुनैद और इरा खान। 2002 में अलग होने से पहले उनकी शादी को 16 साल हो गए थे। रीना से तलाक के बाद आमिर ने किरण राव से शादी की और उनका एक बेटा आज़ाद राव खान था।पिछले साल उन्होंने किरण राव से अलग होने की घोषणा की थी।