महाराष्ट्र के सूखा से निपटेंगे आमिर खान, बना रहे हैं जलमित्र

4/21/2018 8:14:19 PM

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान सामाजिक कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं। महाराष्ट्र में गर्मी के दस्तक देने के साथ ही राज्य के कई शहरों में सूखा जैसे हालात न हों इसके लिए अभिनेता आमिर खान ने पुणे के सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट के विघार्थियों से सूखे से निपटने और जलमित्र बनने की अपील की है। 

इन दिनों फिल्मों की शूटिंग शेड्यूल से समय निकाल कर जल बचाव के कार्य में व्यस्त हैं। आमिर की ये मुहीम पानी फाउंडेशन के जरिए से महाराष्ट्र के अलग-अलग गांवों के लिए है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 मई को मजदूर दिवस के मौके पर आमिर महाराष्ट्र में 'महा श्रमदान' के कार्यक्रम की भी योजना बना रहे हैं।

आमिर के मुताबिक, 'मजदूर दिवस के दिन हमने पानी फाउंडेशन के जरिए लोगों को महाराष्ट्र के अलग-अलग गांवों में पहुंचकर महाश्रमदान करने की अपील की है। इसके लिए हमारी वेबसाइट पर लोग आकर खुद का नाम रजिस्टर कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 25 अप्रैल है।' आमिर के मुताबिक लोगों की सहूलियत के हिसाब से श्रमदान की व्यवस्था की जाएगी।

Punjab Kesari