अपने आगामी गाने के लिए आमिर खान ने डिजाइन किया अपना लुक
3/4/2021 3:23:43 PM

नई दिल्ली। आमिर खान जल्द एक स्पेशल सॉन्ग में दिखाई देंगे जिसकी जल्द ही रिलीज़ होने की उम्मीद है और अभिनेता ने खुद इस गाने के लिए अपना लुक डिजाइन किया है। यही वजह है कि यह गीत सभी सही कारणों से स्पेशल है।
आमिर ने डिजाइन किया लुक
आमिर ने कूल, कैज़ुअल हिप्स्टर वाइब के साथ एक लुक डिजाइन किया है और वास्तव में इसकी शूटिंग के दौरान बहुत एन्जॉय किया गया है। उन्होंने इस गाने की शूटिंग के लिए जयपुर जाने के लिए अपनी फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा के शेड्यूल से एक छोटा सा ब्रेक लिया था। अभिनेता ने अमीन हाजी की मदद करने के लिए ऐसा किया जो उनके एक बहुत करीबी दोस्त है और अमीन इस गाने के साथ निर्देशन की दुनियां में अपना डेब्यू कर रहे हैं।
सूत्रों का कहना है ये
अभिनेता के एक करीबी सूत्र ने साझा किया,"आमिर को अपने हर प्रोजेक्ट में अपना खुद का एलिमेंट जोड़ने के लिए जाना जाता है। जब उन्होंने गाने का प्लॉट पॉइंट और उद्देश्य समझा, तो उन्होंने खुद इस चिल-कैज़ुअल, हिप्स्टर लुक का सुझाव दिया, जो स्टैंडआउट करेगा।" उन्होंने उसी को रिफाइन किया और अपने दोस्त-निर्देशक अमीन हाजी के साथ इस पर चर्चा की। अमीन हाजी ने इसके लिए अभिनेता और उनकी परफेक्शनिस्ट विज़न पर पूरी तरह से भरोसा किया और बिना किसी दोराय के इसके लिए हामी भर दी।"
एलि अवराम के साथ आएंगे नजर
आमिर इस गाने में एलि अवराम के साथ नजर आएंगे। इस गाने की शूटिंग के दौरान क्रू द्वारा भी खूब एन्जॉय किया गया है। यह गाना जल्द ही रिलीज़ होने की उम्मीद है और इस सुपर चिल्ड आउट लुक में आमिर को देखना एक ट्रीट होगी। वही, उनकी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' वर्ष की सबसे प्रतीक्षित फिल्म है और अभिनेता अब अपना सारा ध्यान इस पर लगा रहे हैं ताकि इसे दर्शकों के लिए समय पर तैयार किया जा सके।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
झूठी शान की खातिर दी जा रही बेटियों की कुर्बानी, कैथल में बीते 7 दिनों में ऑनर किलिंग का दूसरा मामला

Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर