मेंटल हेल्थ को लेकर ट्रोल करने वालों को आमिर की बेटी इरा ने दी चेतावनी, बोलीं ''अगर मेरे पोस्ट पर नफरत भरी तो मैं आपका..''
10/18/2020 2:26:51 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. आमिर खान की बेटी इरा खान ने बीते दिनों एक वीडियो शेयर कर बताया था कि वो पिछले चार सालों से डिप्रेशन की समस्या से जूझ रही हैं। इरा के इस वीडियो के बाद लोगों ने कमेंट कर तरह-तरह के रिएक्शन दिए। कई यूजर्स ने इरा के मेंटल होल्थ को लेकर उन्हें ट्रोल करने की भी कोशिश की। लेकिन आमिर की बेटी भी चुप बैठने वालों में से नहीं हैं, उन्होंने अपने पोस्ट में ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया और उन्हें ब्लॉक करने की धमकी दी है।
हाल में इरा खान ने उनके डिप्रेशन को लेकर ट्रोल करने वालों की क्लास लगाई है। उन्होने लिखा, 'मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मेरे पोस्ट पर आपने अगर नफरत भरी या गलत पोस्ट की, तो मैं आपका कमेंट डिलीट कर दूंगी। अगर आपने दोबारा किया, तो मैं आपको ब्लॉक कर दूंगीl' साथ ही उन्होंने पूछा, 'क्या मैं मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े पोस्ट पर नफरत भरे और गलत कमेंट करने वालों को डिलीट कर दूं?'
इरा के इस सवाल पर 56% लोगों ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा है। जबकि 40 प्रतिशत लोगो ने उन्हें ऐसा करने से मना किया।
बता दें, वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर इरा खान ने एक वीडियो शेयर किया थाl जिसमें उन्होंने कहा था, मैं डिप्रेस्ड हूं। मेसे साथ ऐसा पिछले 4 वर्षों से हैl मैं एक डॉक्टर के पास भी जा चुकी हूं और मैं क्लिनिकली डिप्रेस हूं लेकिन अब मैं पहले के मुकाबले ठीक हूंl पिछले 1 वर्ष से अपने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर मैं कुछ करना चाहती थी, पर मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करना है, तो मैंने यह तय किया कि मैं आपको अपनी जर्नी में साथ ले चलूंगीl मुझे आशा है कि ऐसा करने से आप मुझे ज्यादा अच्छे से समझ पाएंगेl
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
UP के डिप्टी सीएम बोले- ''राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता, कांग्रेस व विपक्ष का होगा सफाया''

Recommended News

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त