जब इरा ने माता-पिता सहित स्टेप माॅम किरण राव को बताई थी डिप्रेशन की बात तो मिली सबसे ''उलट'' सलाह

11/14/2020 12:06:23 PM

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान चाहे फिल्मी इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इरा ने कुछ दिनों पहले ही अपने डिप्रेशन को लेकर एक वीडियो शेयर किया था। आमिर की लाडली के इस वीडियो को लेकर हर तरफ खूब चर्चा हुई थी। उनके डिप्रेशन में होने की बात सुनकर हर कोई हैरान रह गया था। अब इरा ने बताया कि उनके माता पिता ने इस बारे में क्या सलाह दी थी।

इरा ने वीडियो में कहा-इरा ने कहा- 'हर कोई डिप्रेशन को अपने-अपने तरीकों से समझाते हैं। इसके कारण एक इंसान पर वह सलाह काम करती है और दूसरे पर नहीं। कुछ लोग आपको बिजी रहने के लिए कहते हैं और कुछ बिजी ना रहने के लिए कहते हैं।' अपने बारे में बात करते हुए इरा ने कहा कि कई लोगों ने उन्हें भी पॉजिटिव रहने की सलाह दी थी। हर कोई कहता है कि कीप बिजी, वोक अप, थिंक पॉजिटिव। चार डॉक्टर्स को दिखाने के बाद उन्होंने जाना कि बिजी रहना इस मुश्किल से लड़ने का उपाय नहीं है।

 

स्टेप माॅम किरण ने दी थी ये सलाह

इरा ने अपने डिप्रेशन के बारे में अपने माता पिता आमिर खान और रीना दत्ता को तो बताया ही था। इतना ही नहीं उन्होंने इसके बारे में अपनी स्टेप माॅम  किरण राव से भी बात की थी। इरा ने वीडियो में कहा- 'किरण आंटी ने मुझसे कहा था कि बिजी रहना बंद करो। लगातार एक जगह से दूसरे जगह मत कूदो। थोड़ा धीरे हो जाओ।'

 

इरा खान ने आगे कहा- ‘लोग कहते हैं पॉजिटिव रहो। मैंने कभी यह ट्राई नहीं किया क्योंकि ऐसा लगता है कि वे कह रहे हैं कि हमेशा कुछ करते रहो लेकिन ऐसा नहीं हो सकता।‘ वीडियो को शेयर करते हुए इरा ने लिखा- आप उस शख्स से क्या कहेंगे जो डिप्रेस्ड हैं और आपको उसके डिप्रेशन की वजह ही नहीं पता हो। तो आप क्या कहेंगे? या क्या आप नहीं कहेंगे?'

View this post on Instagram

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

 

बता दें कि इससे पहले इरा खान ने कहा था- 'मैं डिप्रेस्ड हूं। मैं करीब चार सालों से डिप्रेशन में हूं। मैं डॉक्टर के पास गई थी। मैं क्लिनिकली डिप्रेस्ड हूं लेकिन अब मैं अच्छा महसूस कर रही हूं। एक साल से मैं मेंटल हेल्थ पर कुछ करना चाह रही थी लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं। इसलिए मैंने सोचा कि मैं आपको अपनी जर्नी पर लेकर जाती हूं और देखते हैं कि क्या होता है।'


 

Smita Sharma