'मुझे घबराहट होती है..सो नहीं पाती..आमिर की बेटी को आते हैं एंग्जाइटी अटैक, बोलीं-लगता है कुछ भयानक होने वाला है

5/1/2022 4:51:58 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. आमिर खान की बेटी आइरा खान भले ही कोई एक्ट्रेस नहीं है, लेकिन वह अपनी ही वजहों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। आइरा कई बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा कर चुकी हैं। एक बार उन्होंने डिप्रेशन से जूझने का खुलासा किया था। वहीं अब उन्होंने बताया है कि वह एक नई बीमारी से जूझ रही हैं। आइरा ने खुलासा किया कि उन्हें अब एंग्जाइटी अटैक आने लगे हैं और साथ ही बताया कि क्या-क्या परेशानी हो रही है।


हाल ही में आइरा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'मुझे अब एंग्जाइटी अटैक आने लगे हैं। मुझे घबराहट होती रही है और मैं एक्साइटेड हो जाती थी। फिट्स भी आते रहे हैं, लेकिन मुझे पहले कभी एंग्जाइटी अटैक नहीं हुआ। यह पैनिक और पैनिक अटैक के बीच का अंतर है। एंग्जाइटी वर्सेज एंग्जाइटी अटैक्स। जहां तक मैं इसे (एंग्जाइटी अटैक) को समझती हूं तो उनके शारीरिक लक्षण हैं- धड़कन बढ़ना, सांस फूलना और इसके अलावा रोना। और फिर यह बढ़ता जाता है। धीरे-धीरे। लगता है जैसे कुछ भयानक होने वाला है। मुझे नहीं पता कि पैनिक अटैक कैसा होता है।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

आमिर की लाडली ने आगे लिखा- 'बहुत ही डरावनी फीलिंग है। मेरे थेरपिस्ट ने मुझसे कहा था कि अगर यह रोजाना आने लगे तो मैं अपने डॉक्टर या थेरपिस्ट को बताऊं। कोई कैसा फील कर रहा है, अगर यह बताने के लिए किसी को शब्द चाहिए तो यहां से मदद मिल सकती है। बहुत ही लाचार महसूस होता है। क्योंकि मैं सच में सोना चाहती हूं, लेकिन सो नहीं पाती क्योंकि एंग्जाइटी अटैक रुकते ही नहीं है। यह खासकर रात में होता है। मैं अपने डर को पहचानने की कोशिश करती हूं। खुद से बात करती हूं। लेकिन एक बार यह आपको आता है तो रुकने का नाम ही नहीं लेता। लेकिन इसके वक्त Popeye से बात करने और ब्रीदिंग से काफी मदद मिली है। कम से कम कुछ घंटों के लिए तो मिली है। यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि बाद में मुझे कोई और चीज ट्रिगर न कर दे।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

इससे पहले आइरा ने पिछले साल नवंबर में खुलासा किया था कि वह पिछले 5 साल से क्लीनिकल डिप्रेशन से जूझ रही हैं। इसमें व्यक्ति कई दिनों तक लगातार उदास रहता है और खुद को अकेला महसूस करता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News