B''day spcl: जब एक साथ साइन कर ली थीं 8-9 फिल्में, हिम्मत देने लगी थी जवाब, घर आकर रोते थे आमिर खान

3/14/2021 11:00:05 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके बॉलीवुड के   'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग के दम पर अपनी धाक जमाई है। लेकिन ये मुकाम उन्हें ऐसे ही नहीं मिला। उनकी लाइफ में कई बार ऐसा भी समय आया, जब उनकी हिम्मत ने जवाब देना शुरू कर दिया, लेकिन उस दौर में भी एक्टर ने खुद को कैसे संभाला। ये आज हम जानते है एक्टर के बर्थडे पर। जी हां, आज आमिर खान का बर्थडे है। 14 मार्च को एक्टर अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्टस...


फिल्म 'होली' से फिल्मी दुनिया में डेब्यू करने वाले आमिर खान ने अब तक कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है। उन्हें 3 इडियट्स, दंगल, पीके और लगान जैसी फिल्मों से काफी फेम मिला है। लेकिन इतना नेम-फेम मिलने के बाद भी आमिर की जिंदगी में एक वक्त ऐसा आया था जब वो काफी परेशान हो गए थे। वो घर आकर खूब रोया करते थे और इस बात का खुलासा एक्टर ने एक बार खुद किया था।


फिल्म 'कयामत से कयामत तक' रिलीज होने के बाद आमिर रातों रात मशहूर हो गए थे। इसके बाद उन्हें कई फिल्में ऑफर हुईं और उन्होंने करीब आठ-नौ फिल्में साइन कर दी थीं। लेकिन इसके बाद वे काफी परेशान हो गए थे। एक्टर ने बताया था कि जब मैने आठ या नौ फिल्में एक साथ साइन की थी। उस समय निर्देशक लगभग सभी नए थे। इन फिल्मों ने बमबारी शुरू कर दी और मुझे मीडिया द्वारा 'वन फिल्म वंडर' कहा जाने लगा। लेकिन मेरा करियर डूब रहा था और ऐसा लगा जैसे मैं किसी जल्दी में हूं। मैं बहुत दुखी था और घर आकर रोया करता था।'  


एक्टर ने आगे बताया था कि मैं जिन लोगों के साथ काम करना चाहता था, वो दिलचस्पी नहीं ले रहे थे और मैंने महसूस किया कि मैंने जो फिल्में की है या उस दौर में कर रहे थे, वे अच्छी नहीं थीं। 'कयामत से कयामत तक' के पहले दो सालों में मैंने अपने जीवन की सबसे कमजोर अवस्था का अनुभव किया था, जिन फिल्मों को मैंने साइन किया था, वे एक के बाद एक रिलीज और फ्लॉप होने लगीं। उस वक्त मुझे लगा अब मैं खत्म हो रहा हूं। फिर मैंने सोचा कि अब मैं तब तक किसी फिल्म को साइन नहीं करूंगा, जब तक मुझे एक अच्छा निर्देशक, अच्छी स्क्रिप्ट और एक अच्छा निर्माता नहीं मिल जाता।'


आमिक खान ने आगे बताया कि एक बार निर्देशक और निर्माता राजकुमार हिरानी ने फिल्म '3 इडियट्स' में स्टूडेंट्स के रोल के लिए मुझसे संपर्क किया। तो मैंने सोचा कि वह कॉलेज के छात्र का रोल कैसे कर पाएंगे। लेकिन मैं फिल्म के मूल विचार 'सफलता के पीछे मत भागो, काबिलियत का पीछा करो' से काफी प्रभावित हो गया था।' इसके बाद मैने फिल्म के लिए हां कर दिया और ये फिल्म  बाद में काफी हिट साबित हुई। इस फिल्म में एक्टर के किरदार को खूब पसंद किया गया। 


इसके बाद आमिर फिल्म डेल्ही बेली, पीके, दिल धड़कने दो, दंगल जैसी कई मशहूर फिल्मों में नजर आए। अब आमिर की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' है, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस करीना कपूर नजर आएंगी।

Content Writer

suman prajapati