आमिर हुए टी-सीरीज को नंबर 1 यूट्यूब चैनल बनाने की रेस में शामिल! इन स्टार्स ने भी दिया साथ

3/13/2019 11:36:13 AM

नई दिल्ली। सलमान खान, वरुण धवन, अनिल कपूर, कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, कृति सेनन, दिशा पटानी और कई अन्य बॉलीवुड सितारों ने टी-सीरीज को नंबर वन यूट्यूब चैनल बनाने में अपना समर्थन दिया है। सलमान खान के बाद, आमिर खान इस लीग में शामिल होने वाले नवीनतम नाम हैं जिन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए टी-सीरीज को बधाई दी है क्योंकि यह एक ऐतिहासिक क्षण बनाने की कगार पर है।

 

आमिर खान ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'टी-सीरीज दुनिया का सबसे सब्सक्राइब किया गया यूट्यूब चैनल बनने की कगार पर है और मैं इसे लेकर बेहद खुश हूं। टी-सीरीज और भूषण कुमार को बधाई हो और ऑल द बेस्ट।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

@tseries.official @its_bhushankumar (Link in bio)

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on Mar 12, 2019 at 10:05am PDT

 

इतना ही नहीं, कार्तिक आर्यन, जॉन अब्राहम, विशाल डडलानी जैसे कुछ नाम भी भूषण कुमार और टी-सीरीज के समर्थन में आगे आए हैं।

 

 

एक ऐतिहासिक क्षण बनाने की अपील करते हुए भूषण कुमार ने कुछ दिन पहले कहा था, 'एक भारतीय यूट्यूब चैनल विश्व का नंबर 1 बनने की कगार पर है। यह दूरी तय करने के लिए हमें बहुत प्रयास करने पड़े हैं। अपने पिता श्री गुलशन कुमार के सपने को आगे बढ़ाते हुए, मैंने इस चैनल को शुरू किया था। आज, यह आपका है, पूरे देश का है। यह हम सभी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। तो चलिए एक साथ आते हैं और टी-सीरीज़ यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करते हैं और भारत को गौरवान्वित महसूस करवाते हैं।'

 

बिजनेस में अग्रणी संगीत कंपनी होने के नाते, टी-सीरीज ने फिल्मों और गानों के साथ-साथ एल्बम के साथ भी अपने लिए जगह बना ली है। 13 मार्च 2006 को स्थापित किये गए इसमें 29 उप-चैनल, गाने और फिल्म ट्रेलर शामिल हैं। टी-सीरीज पिछले तीन दशकों से संगीत उद्योग का हिस्सा है, जिसके पास भाषाओं और शैलियों में संगीत की एक विस्तृत सूची है।

Chandan