रजनीकांत की ''अन्नाथे'' के सेट पर कोरोना का हमला, 8 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर रुकी फिल्म की शूटिंग
12/24/2020 10:34:41 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. साल 2020 कुछ दिनों में सबको अलविदा कहने वाला है, लेकिन इस साल की शुरूआत से लोगों की जान का दुशमन बना कोरोनावायरस जाने का नाम ही नहीं ले रहा। देश में कोरोना का प्रकोप अभी भी जारी है। अब हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म Annathey की शूटिंग के दौरान टीम के 8 सदस्य कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके चलते फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी।
रजनीकांत की फिल्म 'अन्नाथे' की शूटिंग हैदराबाद में चल रही थी। अभी पिछले हफ्ते ही सुपरस्टार इस फिल्म की शूटिंग के लिए चेन्नई से रवाना हुए थे और हैदराबाद में फिल्म के इस शेड्यूल की शूटिंग 29 दिसंबर तक पूरी करनी थी। लेकिन बीच में कोरोना ने आकर सारा काम बिगाड़ दिया।
फिल्म के सेट पर टीम के 8 सदस्यों को कोरोना ने अपना शिकार बनाया है। उनकी कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके चलते मौके पर ही शूटिंग को रोकना पड़ा। हालांकि, रजनीकांत की ओर से राहत की खबर है। उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
फिल्म Annathey की बात करें तो इसमें रजनीकांत के अलावा प्रकाश राज और जैकी श्रॉफ भी अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म इसी साल दशहरे पर रिलीज होनी थी लेकिन कोविड के चलते शूटिंग न हो पाने के कारण देरी हो गई। अब ये फिल्म अगले साल 2021 में रिलीज होगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त