फिल्म ''दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे’ के 25 साल पूरे, लंदन के चौराहे पर लगेगा शाहरुख और काजोल का स्टैच्यू
10/20/2020 2:02:39 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. 90 के दश्क में रिलीज हुई फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को 20 अक्टूबर को 25 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म ने पर्दे पर लाखों लोगों का दिल जीता है। न सिर्फ 90 के दश्क में ही बल्कि आज भी ये फिल्म फैंस की पहली पसंद बनी हुई है। DDLJ को फैंस ने इतना प्यार दिया है कि इसके 25 साल पूरे होने पर अगले साल 2021 में लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर पर काजल और शाहरुख खान का स्टैच्यू लगाया जाएगा।
कहा जा रहा है कि लंदन के लीसेस्टर सक्वायर चौराहे पर लगने वाला शाहरुख खान और काजोल ये स्टैच्यू 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के सीन्स में से एक होगा।
.@iamsrk and @itsKajolD's #DDLJ Statue to be unveiled in Leicester Square Statue to mark the film’s 25th Anniversary. #DDLJ25
— Yash Raj Films (@yrf) October 19, 2020
Read more - https://t.co/7aLxUOVAmr pic.twitter.com/eUF0cfWN9P
हार्ट ऑफ लंदन बिजनेस एलायंस से जुड़े मार्क विलियम्स ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' सफल हिंदी फिल्मों में से एक है और मूर्ति लगाने का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात है। यह स्टैचू बॉलिवुड की वैश्विक लोकप्रियता के लिए बहुत सही है। 25 साल पूरे होने पर उन्होंने टीम को बधाई भी दी है।
बता दें बॉलीवुड की ये सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' साल 1995 में रिलीज हुई थी। फिल्म का डायरेक्शन आदित्य चोपड़ा ने किया था। इस फिल्म में फिल्म शाहरुख खान और काजोल लीड रोल में थे।
वहीं अनुपम खेर, अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, सतीश शाह, मंदिरा बेदी, परमीत सेठी और अचला सचदेव भी अहम भूमिका नजर आए थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shani Dev की पूजा में महिलाएं भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना आ सकता है जीवन में संकट

अगले महीने छुट्टियों की भरमार, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें कब-कब रहेगी छुट्टियां

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

इन 5 वजहों से व्यक्ति के हाथ में नहीं टिकता है धन, आप भी जान लें ये Vastu Tips