''कहो ना प्यार है'' के 20 सालः रातों-रात स्टारडम मिलने से सदमे में थे ऋतिक, बंद कमरे में रोते थे

1/16/2020 12:35:15 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. 20 साल पहले सन् 2000 में सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 'कहो ना प्यार है' से डेब्यू किया था। 14 जनवरी को मूवी के रिलीज होते ही ऋतिक रातों-रात स्टार बन गए थे। ऐसे में फैंस की उनके प्रति दीवानगी इतनी थी कि लोग उनके बारे में जानना चाहते थे और उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते थे। लेकिन ऋतिक इसके लिए तैयार नहीं थे। फिल्म के 20 साल होने पर फिल्म के डायरेक्टर और ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में कुछ बातें शेयर की। आइए, जानते हैं ऋतिक से जुड़ी कुछ बातें...

द क्विंट से बात करते हुए पिता राकेश रोशन ने खुलासा किया कि कैसे ऋतिक के लिए अचानक से प्रसिद्धि को संभालना बहुत मुश्किल था और रातों-रात मिले स्टारडम ने उनकी लाइफ में उथल-पुथल मचा दी थी। 



राकेश रोशन  ने बताय कि “मुझे अच्छी तरह से याद है, फिल्म रिलीज होने के तीन या चार महीने बाद, ऋतिक अपने कमरे में रो रहा था। जब मैं कमरे में पहुंचा तो उसने कहा कि, ‘ पापा, मैं ये सब नहीं संभाल सकता। मैं काम नहीं कर पा रहा हूं, मैं स्टूडियों नहीं जा सकता। मुझसे मिलने के लिए लड़कियों और लड़कों से भरी बसें आती हैं। इस वजह से मुझे अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने, सीखने, अभिनय करने का मौका नहीं मिल रहा है। हर कोई मुझसे मिलना चाहता है"।

इसके बाद राकेश रोशन ने ऋतिक को समझाया कि मान लो कि यह स्थिति कभी पैदा नहीं होती, तो क्या हुआ होता? आपको इसे आशीर्वाद के रूप में लेना चाहिए, ना कि बोझ की तरह न लें।' 

Edited By

Vikas Sharma