Tujhse Hai Raabta: 18 साल की रीमा सेन बनेंगी मां! जानें क्या है मामला
7/24/2021 12:39:41 PM

मुंबई: एक्ट्रेस रीम शेख टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर चाइल्ड स्टार में से एक हैं। रीम सीरियल्स के अलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। रीम इन दिनों टीवी शो तुझसे है राब्ता में कल्याणी मल्हार राणे की मुख्य भूमिका निभा रही हैं। 18 साल की छोटी सी उम्र में रीम एक मैरिड महिला का किरदार निभा हैं। वहीं अब खबर आ रही हैं कि एक्ट्रेस जल्द ही शो में प्रेग्नेंट लेडी के किरदार में नजर आएंगी। 'तुझसे है राब्ता' की कहानी के मुताबिक अब सीरिलय में नया प्लॉट आने वाला है। इतनी कम उम्र में रीम शेख द्वारा इस रोल निभाए जाते हुए देखने के लिए दर्शक एक्साइटेड हैं।
वैसे अक्सर देखा गया है कि टीवी शोज में जब एक्ट्रेसेस को बच्चों की मां के रोल ऑफर होते हैं या कहानी इस मोड़ पर पहुंच जाती है तो वो शो से किनारा कर लेती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कम में उम्र ज्यादातर एक्ट्रेसेस मां का किरदार निभाने से कतराती हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या रीम शेख इस माइंड सेट को पीछे छोड़कर आगे बढ़ेंगी या वो भी इस तरह का रोल करने से मना कर देंगी।
ये हैं शो का अगला प्लाॅट
'तुझसे है राब्ता' के आने वाले एपिसोड में मल्हार अक्षय को ढूंढ लेता है लेकिन कल्याणी बेहोश हो जाएगी। फैमिली मेंबर्स उसके पास पहुंचते हैं और उसे घर ले आते हैं। जल्द ही, उन्हें पता चलता है कि कल्याणी प्रेग्नेंट हैं।
अनुप्रिया उसके पास आती है और वह उससे उसकी सेहत के बारे में पूछती है। अनुप्रिया, कल्याणी को उसकी प्रेग्नेंसी के बारे में खुलासा करती है जिससे कल्याणी बेहद खुश हो जाती है।
रीम के करियर की बात करें तो उन्होंने 6 साल की उम्र में नीर भरे तेरे नैना देवी से बाल कलाकार के रूप में की थी। तब से अब तक रीम शेख ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा, दीया और बाती हम, चक्रवर्ती अशोक सम्राट, तू आशिकी जैसे कई हिट शोज का हिस्सा रहीं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Holy dip in Pushkar Sarovar: पुष्कर सरोवर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

Recommended News

Nawada News: ट्रैक्टर और कंटेनर की टक्कर में दो लोगों दर्दनाक मौत, कई अन्य घायल

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात

जून में बंगाल आएंगे PM मोदी, शाह और नड्डा, जनसभाओं को करेंगे संबोधित

सड़क से रहड़ी हटाने की कहने पर पुलिस अधिकारी को खानी पड़ी गालियां, युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी