IIT खड़गपुर में होने जा रहा है स्प्रिंग फेस्ट का आयोजन, यहां देखें पूरी डिटेल्स

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 03:21 PM (IST)

नई दिल्ली। आईआईटी खड़गपुर के सबसे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम स्प्रिंग फेस्ट का आयोजन होने जा रह है। यह फेस्ट पूरे 7 दिनों तक चलेगा, जिसमें  अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह इवेंट IIT के सबसे पॉपुलर कार्यक्रमों में से एक हैं, जिसमें आप एशिया के सबसे बड़े कॉलेज इवेंट को देख पाएंगे। यह स्प्रिंग फेस्ट का 64वां संस्करण है जिसका आयोजन आगामी 26 जनवरी 2023 से लेकर 29 जनवरी तक किया जाएगा।

 

 बता दें कि इस इवेंट में देश भर के 800 से अधिक कॉलेज हिस्सा लेगें। जो नृत्य, संगीत, नाटक, फैशन आदि शैलियों में एक के बाद एक 130 से अधिक कार्यक्रमों में बिना किसी बोरियत के अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए कॉम्पिटिशन करेंगे। इस इवेंट में सुनिधि चौहान से लेकर न्यूक्लिया और कई अन्य कलाकारों का एक रोमांचक लाइनअप तैयार है।

 

कोविड के 2 सालों के बाद, स्प्रिंग फेस्ट निराशा पर खुशी के पलों को सेलिब्रेट करने का वादा करता है। आईआईटी खड़गपुर  के इस इवेंट के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए आप springfest.in की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Varsha Yadav

Recommended News

Related News