फिल्म इंडस्ट्री ने ‘उड़ता पंजाब’ पर HC फैसले की सराहना की

6/14/2016 8:58:04 AM

मुंबई: फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के निर्माताओं ने फिल्म के कई दृश्यों में कांट छांट के सेंसर बोर्ड के सुझाव को रद्द करने के बंबई उच्च न्यायालय के आज के फैसले का स्वागत करते हुए इसे पूरे फिल्म जगत की जीत बताया। फिल्म के सह निर्माता अनुराग कश्यप ने फिल्म के पक्ष में फैसला देने के लिए उच्च न्यायालय का आभार जताया। सेंसर बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी की खुलकर आलोचना करने वाले 43 साल के फिल्मकार ने फिल्म की टीम के समर्थन के लिए अपने प्रशंसकों का भी शुक्रिया अदा किया।  

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘माननीय न्यायाधीश आपको शुक्रिया, इतने विश्वास और समर्थन के लिए आप सब का शुक्रिया। अब काम पर लौटने का समय है। दो फिल्में (उड़ता पंजाब और रमन राघव 2.0) रिलीज होने वाली हैं।’’  फिल्म के निर्देशक अभिषेक चौबे ने यहां उच्च न्यायालय के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘वकीलों की कड़ी मेहनत रंग लाई। मैं फैसले से बहुत खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि फिल्मों को उनके संदर्भ के हिसाब से देखा जाएगा और सिनेमा पर कोई रोकटोक नहीं होगी।’’  

उन्होंने कहा, ‘‘आज मैं अपने निर्माता के साहस और अपने वकीलों की कड़ी मेहनत को सलाम करता हूं। अब फिल्म पास कर दी गयी है और हम इसे 17 जून को रिलीज कराने के लिए लड़ेंगे। मैं फैसले से बहुत खुश हूं और राहत महसूस कर रहा हूं।’’  प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक और सेंसर बोर्ड को नया रूप देने के लिए गठित समिति के अध्यक्ष श्याम बेनेगल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह एक परिपक्व फैसला है। यह एक अच्छा फैसला है। इससे पता चलता है कि अदालत ने विषय की गंभीरता और विषय को दिखाने की फिल्म की क्षमता का संज्ञान किया। डिस्क्लेमर देना और एक दृश्य काटना फिल्म के निर्माताओं के लिए कोई समस्या नहीं है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News