नहीं चला नवाज की ''रमन राघव 2.0'' का जादू

6/27/2016 12:44:00 PM

मुंबई: अनुराग कश्यप निर्देशित ''रमन राघव 2.0'' ने बॉक्स ऑफिस पर भारत में अपने पहले दिन 1.10 करोड़ रुपये की कमाई की है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत फिल्म कुख्यात मनोरोगी रमन राघव से प्रेरित है, जिसने मुंबई में 1960 के दशक के दौरान श्रृंखलाबद्ध तरीके से हत्याएं की थी। फिल्म निर्माता के मुताबिक, फिल्म ''रमन राघव 2.0'' ने शुक्रवार को 1.10 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म भारत के 770 सिनेमाघरों में दिखाई गई।

फिल्म ''जुनूनियत'' और हॉलीवुड फिल्म ''इंडिपेंडेंस डे: रिसर्जेंस'' सहित छह अन्य फिल्मों के साथ रिलीज हुई। हालांकि समीक्षकों ने ''रमन राघव 2.0'' में न केवल नवाजुद्दीन के अभिनय की प्रशंसा की, बल्कि उन्होंने विक्की कौशल के अभिनय को भी सराहा। रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा वितरित इस फिल्म को ''फैंटम फिल्म्स'' के बैनर तले निर्मित किया गया है। इसमें विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मांतेना प्रमुख भूमिकाओं में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News