गूगल ने किया ''पंचम दा'' को याद

6/27/2016 10:54:13 AM

नई दिल्ली: ग्लोबल सर्च इंजन गूगल अपने होमपेज डूडल पर भारत के मशहूर म्यूजीशियन आर डी बर्मन 77 वें जन्मदिन पर अपने सभी यूजर्स उनके जन्मदिन की बधाई दे रहा है। डूडल के पेज पर आर डी बर्मन की एक स्केच बनी है जिसके बैकग्राउंड भारतीय सिनेमा के गानों का भी स्केच बनाया गया है।

आपको बता दें कि आर डी बर्मन दुनिया भर में ‘पंचम दा’ के नाम से मशहूर हैं। उनके बनाए हुए गाने भारतीय सिनेमा में अमर हो गए हैं। ‘यादों की बारात’ और ‘तुम बिन जाऊं कहां’ सरीखे सदाबहार गाने देने वाले पंचम दा ने लता मंगेशकर, किशोर कुमार और आशा भोसले जैसे दिग्गज गायक-गायिकाओं के गानों में संगीत दिया। 27 जून, 1939 को कोलकाता में जन्मे आर डी बर्मन का 1994 में निधन हो गया। वह उस वक्त 54 साल के थे, लेकिन संगीत जगत को दी उनकी सौगात से संगीत प्रेमियों की सभी पीढ़ियों को आज भी प्रेरणा मिल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News