भोजपुरी फिल्मों में बढ़ रही अश्लीलता पर नीतीश ने जताई चिंता

5/30/2016 10:51:37 AM

मुंबई: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भोजपुरी फिल्मों में बढ़ती अश्लीलता पर चिंता जताई हैं और कहा है कि भोजपुरी सिनेमा से जुड़े लोगों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। श्री कुमार के साथ बिहार में फिल्म उद्योग के विकास, सब्सिडी जैसे मुद्दे, अच्छी फिल्म को कर मुक्त करने और राज्य सरकार द्वारा फिल्म विकास में आर्थिक सहयोग करने के विषयों पर वरिष्ठ पत्रकार श्रीवद्र्धन त्रिवेदी, पूर्व सांसद एवं चौथी दुनिया के प्रधान संपादक संतोष भारतीय, निर्माता-निर्देशक एवं संगीतकार दुष्यंत और अभिनेता-निर्देशक निखिल राज ने आज यहां चर्चा की। बैठक में बिहार की क्षेत्रीय फिल्मों के विकास पर बल दिया गया और श्री कुमार ने सरकार की ओर से हर सम्भव मदद का आश्ववासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में फिल्म उद्योग का विकास होना चाहिए। भोजपुरी फिल्म देख के निर्देशक निखिल राज और निर्माता श्री वद्र्धन त्रिवेदी ने श्री कुमार से फिल्म को  करमुक्त करने की मांग की और 19 जून को फिल्म के प्रीमियर पर आने का न्यौता भी दिया। श्री वद्र्धन त्रिवेदी  ने बताया कि मुख्यमंत्री बिहार में कला और कलाकारों को लेकर अत्यंत संवेदनशील और कला की प्रसार को  लेकर काफी गंभीर है ।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News