27वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में होगा कपिल शर्मा की फिल्म ''ज़्विगाटो'' का प्रीमियर

12/8/2022 2:03:21 PM

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर और बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एशियन प्रीमियर के बाद, अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नंदिता दास की 'ज़्विगाटो' का भारत में  केरल के 27वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होने वाला है। इस फिल्म को फेस्टिवल के कैलिडोस्कोप सेक्शन में ओपनिंग फिल्म के रूप में चुना गया है। जिसकी  स्क्रीनिंग 10 और 13 दिसंबर 2022 को होगी ।

नंदिता दास द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में कपिल शर्मा एक डिलीवरी फूड राइडर के रूप में दिखाई देने वाले हैं । कपिल शर्मा के अपोजिट अभिनेत्री शाहाना गोस्वामी नज़र आएंगी वे फिल्म में उनकी पत्नी की भूमिका निभा रहीं हैं, जो एक होम मेकर हैं और अपनी इनकम का सपोर्ट करने के लिए पहली बार काम करना शुरू करती हैं। भुवनेश्वर, ओडिशा में सेट यह फिल्म महामारी के बाद एक साधारण परिवार के अथक संघर्ष की कहानी को खुशी के पलो के साथ बयां करती है। यह फिल्म बताएगी कि जीवन जैसा भी हो कड़वा या मीठा उसे खुशी में ही जीना चाहिए। फिल्म 'ज़्विगाटो' अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है जिसे नंदिता दास द्वारा निर्देशित किया गया है। बता दें कि  केरल का 27वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 9 दिसंबर से 16 दिसंबर तक त्रिवेंद्रम, केरल में होगा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Applause Entertainment (@applausesocial)

बता दें कि  केरल का 27वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 9 दिसंबर से 16 दिसंबर तक त्रिवेंद्रम, केरल में होगा।

 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

kahkasha


Recommended News

Related News