मातृसत्तात्मक समाज में मैं पुरूषों के अधिकार के लिए काम करती: कल्कि

5/30/2016 10:07:27 AM

नई दिल्ली: अभिनेत्री कल्कि कोचलीन ने कहा कि वह पुरूषों और महिलाओं के लिए समान अधिकारों की वकालत करती हैं और समाज यदि मातृसत्तात्मक होता तो वह ‘पुरूषों के अधिकार के लिए काम करतीं।’ 

अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें लगता है कि कई बार नारीवाद की परिभाषा की गलत व्याख्या की जाती है और इस शब्द को सही तरह से परिभाषित करने के लिए एक वीडियो बनाने की जरूरत है।  

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें नारीवाद को परिभाषित करने के लिए एक सीधा सरल वीडियो बनाने की जरूरत है। हर कोई नारीवादी है। अगर आप नारीवादी नहीं है तो इसका मतलब है कि आप एक बुरे इंसान हैं। नारीवादी होने का मतलब है कि समानता की मांग करना। लेकिन लोग अकसर इसे अलग तरह से लेते हैं।’’

 कल्कि ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘कोई भी जो मानता है कि पुरूष और महिला समान हैं, वह नारीवादी है। अगर हम मातृसत्तात्मक समाज में होते तो मैं पुरूषों के लिए समान अधिकारों की लड़ाई करती।’’  अभिनेत्री गत शुक्रवार को रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘वेटिंग’ के प्रचार के लिए राजधानी में थीं। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News