जब हंसिका की मां ने सोहेल की फैमिली से शादी में मांगे थे पांच लाख रुपये! जानिए कारण
3/18/2023 3:10:23 PM

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस हंसिक मोटवानी अपनी शादी पर बने शो 'लव शादी ड्रामा' के लिए लगातार सुर्खियों में बनी हुईं है। एक्ट्रेस ने सोहेल कथूरिया के साथ शादी की है। हंसिका इस शो में अपनी शादी से रिलेटिड नए -नए खुलासे करती रहती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस की मां ने भी अपनी बेटी की शादी के बारे में एक दिलचस्प बात शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने सोहेल और उनकी फैमिली से करीब 5 लाख रुपये की मांग की थी।
हंसिका की मां ने की थी इतने रुपये की मांग
आपको बता दें कि हंसिका और सोहेल की शादी बेहद शाही तरीके से की गई थी। पिछले साल ही कपल ने जयपुर में सात फेरे लिए थे। अपनी शादी के बारे में सभी को रूबरू कराने के लिए ही हंसिका शो लेकर आईं हैं। इस शो के हालिया एपिसोड में एक्ट्रेस की मां दूल्हे के परिवार से फंक्शन में देर से आने के लिए हर मिनट के हिसाब से पांच लाख रुपये देने की डिमांड करती है।
लड़के वालों से नाराज थी मोना मोटवानी
इसी बीच शादी की सभी रस्में हो रही थीं लेकिन एक्ट्रेस की मां लड़के वालों से काफी नाराज थीं। इसके लिए वह कहतीं हैं कि "आप सभी लोगों से मेरा अनुरोध है। कथूरिया लोग हैं देर से आते हैं वहीं मोटवानी समय के बिल्कुल पांबद होते हैं। आज अगर आप लोग देर से आए तो आप सभी को हर मिनट के हिसाब से पांच लाख रुपये देने होंगे। मैं यह इसीलिए कह रही हूं क्योंकि रस्म के लिए शुभ समय शाम 4.30 से 6 बजे बीच में है।"