Faraaz Review : दो अलग इस्लामिक विचारधारा को दिखती है फ़राज़, जहान-आदित्य की शानदार एक्टिंग

2/2/2023 10:18:01 PM

फिल्म - फराज (Faraaz)
निर्देशक - हंसल मेहता (Hansal Mehta)
स्टारकास्ट - जहान कपूर (Zahan Kapoor), आदित्य रावल (Aditya Rawal), जूही बब्बर (Juhi Babbar), आमिर अली (Aamir Ali), दानिश इकबाल (Danish Iqbal)
रेटिंग : 3.5/5

Faraaz Review : भारत पर हुए आतंकी हमलों को लेकर कई फिल्में बनी हैं, लेकिन इस बार निर्देशक हंसल मेहता लेकर आए हैं सीमा पार बांग्लादेश पर हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले की कहानी Faraaz.  यह फिल्म वर्ष 2016 में बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए आतंकी हमलों पर आधारित है। इस एक्शन फिल्म में  अभिनेता जहान कपूर, आदित्य रावल, जूही बब्बर, आमिर अली और दानिश इकबाल ने कमाल किया है। भई हंसल मेहता की फिल्म है, नया होगा और अलग तो होगा ही। 3 फरवरी को सिनेमाघर जाइए और देखिये हंसल साहब का नया विस्फोटक हमला।

कहानी
कहानी बांग्लादेश की राजधानी ढाका के होली आर्टिसन कैफे एंड बेकरी में हुए आतंकी हमले पर आधारित है। इस हमले में आतंकवादियों ने 22 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। कहानी दो इस्लामिक विचारधारा रखने वालों की है। एक मासूमों की जान लेने वाली और दूसरी जान बचाने की सोच वाली इस्लामिक सोच है। कैफे में आतंकवादी कुछ लोगों को बंधक बना लेते हैं। बंधकों में फराज हुसैन (जहान कपूर) भी है जो निडर होकर इस्लाम के नाम पर दहशतगर्दी फैलाने को लेकर सवाल करता है। आतंकियों का सरगना निबरास (आदित्य रावल) है। आतंक के साये में निकली बाधकों की काली रात में क्या-क्या हुआ इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। हां, एक बात मैं यकीन के साथ कह सकती हूं कि फिल्म आपको शुरू से अंत तक 'बंधक'...! बनाकर ज़रूर रखेगी। फिल्म आपको कुछ कुछ समय बाद चैंकाएगी। 

डायरेक्शन
फिल्म का निर्देशन बेहतरीन है। इस एक्शन फिल्म की स्क्रिप्ट सच्ची आतंकी हमले की घटना पर आधारित है। इसका स्क्रीनप्ले कमाल का है। हंसल मेहता के निर्देशन में बनी 'फ़राज़' के निर्माता भूषण कुमार, अनुभव सिन्हा, साक्षी भट्ट, साहिल सहगल और मज़ाहिर मंदसौरवाला हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat


Recommended News

Related News