एकता कपूर ने न्यूयॉर्क में छात्रों को संबोधित किया

12/10/2015 9:40:15 AM

मुंबई: जानी-मानी फिल्म और टीवी धारावाहिक निर्माता एकता कपूर ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में हिंदी मनोरंजन उद्योग पर एक  व्याख्यान दिया।  ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे धारावाहिकों से भारत में छोटे पर्दे में क्रांति लाने वाली 40 साल की एकता को न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस ने आमंत्रित किया था। 

यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार एकता ने बातचीत के सत्र के दौरान हिंदी मनोरंजन उद्योग के बारे में अपनी जानकारी साझा की।  कार्यक्रम में मीडिया, मनोरंजन और प्रौद्योगिकी के स्नातक स्तर के विद्यार्थियों ने शिरकत की।  एकता कपूर धारावाहिकों के अलावा ‘कुछ तो है’, ‘कृष्णा कॉटेज’ और ‘द डर्टी पिक्चर’ जैसी फिल्में भी बना चुकी हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News