पोर्न साइट बैन करने पर सोनम कपूर को आया गुस्सा, जानिए क्या कहा.…

8/4/2015 12:59:25 PM

नई दिल्लीः मोदी सरकार ने देश में 857 पोर्न साइट्स को बैन कर दिया है, इस बैन पर सोशल मीडिया से लेकर  राजनीतिक गलियारों में लोगों का मोदी सरकार पर जमकर गुस्सा निकला है। इसके अलावा बॉलीवुड में कई सितारे और सेलेब्स इसके विरोध में उत्तर उतर आए हैं।  
 अभिनेत्री सोनम कपूर ने सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए ट्वीट किया है। सोनम ने ट्विटर पर लिखा कि उन इडियट्स को बैन कर देना चाहिए जो यह सोचते हैं कि प्रतिबंध लगाने से भारतीयों की मानसिकता में बदलाव आएगा। 
  
 वहीं, फिल्मकार रामगोपाल वर्मा ने पोर्न वेबसाइट्स पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के फैसले पर विरोध जाहिर करते हुए कहा है कि ''सरकार का निजी आजादी को किसी तरह से नुकसान पहुंचाना देश की  सामाजिक प्रगति को पीछे की ओर ले जाना है.''
 
वर्मा ने कई ट्वीट करके सरकार को पोर्न की लोकप्रियता को लेकर आगाह किया और कहा, ''जो सरकार इसे प्रतिबंधित करती है अगले चुनाव में उसका सफाया निश्चित है''
 
बॉलीवुड अभिनेता उदय चोपड़ा ने ट्वीट कर पूछा कि अब आप आगे क्या बैन करना पसंद करेंगे?
  
लेखक चेतन भगत ने भी पोर्न वेबसाइट्स पर बैन का विरोध करते हुए ट्विटर पर लिखा, पोर्न पर बैन आजादी के खिलाफ, अव्‍यवहारिक और लागू ना किए जा सकने वाला है और राजनीतिक रूप से भी बुद्धिमता वाला कदम नहीं है और इससे बचा सकता है। लोगों की निजी जिंदगी को मैनेज ना करें। 
 
चेतन भगत  ने ट्विटर लिखा, ''पोर्न बैन मत करो, बल्कि मर्दों का औरतों को घूरना, उनकी बिना इजाजत के उन्हें छूना, उन्हें पकड़ना, उनका शोषण करना, उन्हें गाली देना, उनकी बेइज़्ज़ती करना और रेप करना बैन करो. सेक्स मत बैन करो''
 
आपको बता दें कि शनिवार को 800 से ज्यादा ऐसी वेबसाइट्स को प्रतिबंधित कर दिया गया जो भारत सरकार के मुताबिक ''पोर्न'' परोस रही थी।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News