MNS की ''गुंडागर्दी'' को सैनिकों का मुंहतोड़ जवाब

10/23/2016 11:12:47 AM

नई दिल्ली: सेना के वरिष्ठ अधिकारी और पूर्व सैन्यकर्मी फिल्म के मुद्दे पर ‘राजनीति’ में घसीटे जाने को लेकर क्षुब्ध (नाराज) हैं। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने पाकिस्तानी कलाकारों को फिल्म में काम देने वाले निर्माताओं से सेना कल्याण कोष में 5 करोड़ रूपये जमा कराने की मांग की।

आपको बता दें कि करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर उस समय विवाद खड़ा हो गया था जब MNS ने इस फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान को काम देने को लेकर विरोध शुरू कर दिया था। इस फिल्म को तब रिलीज करने की अनुमति दी गई जब फिल्म के निर्माताओं ने MNS प्रमुख राज ठाकरे की तीन शर्तो को मान लिया जिसमें सेना कल्याण कोष में 5 करोड़ रूपये भुगतान करने की बात शामिल है। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ सभी योगदान (कल्याण कोष) स्वेच्छा से होना चाहिए। जबरन वसूली की अनुमति नहीं है। हम चाहते हैं कि लोग अपनी खुशी से इसमें योगदान करें न कि किसी तरह के दबाव में।’’

सेना के अधिकारी ने कहा कि सेना इस राजनीति में घसीटे जाने को लेकर क्षुब्ध (नाराज/दुखी) है। सेना के एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘ सेना पूरी तरह से गैर राजनीतिक होती है। बल को राजनीति में घसीटना ठीक नहीं है।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या वे MNS की पहल का समर्थन करते हैं, पूर्व सैन्य सचिव लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन (सेवानिवृत) ने कहा, ‘‘ हम इसका कभी नहीं समर्थन करते।’’

एयर वाइस मार्शल मनमोहन बहादुर (सेवानिवृत) ने ट्वीट किया, ‘‘सैन्य बलों को इस तरह की जवरन वसूली का हिस्सा क्यों बनाया जाए ? इस धन को स्वीकार करने से वे दागदार पैसे के प्राप्तकर्ता हो जाएंगे।’’

सैन्य सूत्रों ने कहा कि उनके पास सभी तरह के योगदानों को देखने के लिए एक व्यवस्था है और अगर किसी तरह के दबाव से लिये गए धन या जिस व्यक्ति से सेना धन नहीं लेना चाहती है, ऐसे लोगों से पैसा आया है तो सेना उसे अस्वीकार भी कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News