अनुराग कश्यप और विवेक अग्निहोत्री में छिड़ी ट्विटर वॉर , एक दूसरे की फिल्मों पर कस रहे तंज

12/15/2022 3:02:42 PM

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मशहूर फिल्म निर्देशकों के बीच ट्विटर वार सामने आ रही है। आपको बता दें कि यह कोई  और नहीं बल्कि 'द कशमीर फाइल्स' के डायरेक्टर  विवेक अग्निहोत्री और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के निर्देशक  अनुराग कश्यप है। दरअसल एक इंटरव्यू में डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने यह कह दिया कि 'कांतारा' और 'पुष्पा' जैसी फिल्में इंडस्ट्री को बर्बाद कर रहीं हैं। जिसके बाद ट्विटर पर घमासान मच गया है।

इस बयान के सामने आने के बाद विवेक अग्निहोत्री ने इसका स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि "मैं इस बयान से पूरी-पूरी तरह असहमत हूं माय लार्ड। क्या आप इससे सहमती रखते है?" दोनों निर्देशकों के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग शुरू हो गई। दोनों डायरेक्टर्स के बीच में खूब बहस भी हो रही है जिसमें वे एकदूसरे की फिल्मों पर जमकर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं।

अनुराग कश्यप ने किया पलटवार
विवेक अग्निहोत्री के बयान पर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने ट्विटर जवाब देते हुए लिखा कि " सर इसमें आपकी गलती नहीं है। आपकी फिल्मों की रिसर्च भी ऐसी ही होती है, जैसे आपकी मेरी बातचीत पर ट्वीट है। आपका और आपकी मीडिया का भी एक जैसा हाल है। कोई नहीं अगली बार थोड़ा सीरियस रिसर्च कर लेना।"

 

 

विवेक अग्निहोत्री ने कसा तंज
रिसर्च वाले ट्वीट के बाद विवेक अग्नीहोत्री ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि" भोलेनाथ, आप लगे हाथ साबित कर ही दो कि द कश्मीर फाइल्स का चार साल का रिसर्च सब झूठा था। गिरिजा टीकू, बीके गंगू, एयरफोर्स किलिंग, सब झूठा था। 700 पंडितों के वीडियो सब झूठे थे। हिंदू कभी मरे ही नहीं। आप प्रूव कर दो , दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी।"

ट्विटर पर छिड़ी इस जुबानी जंग में लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं। कई यूजर्स अनुराग कश्यप को ठीक बता रहे हैं ,तो कई लोग विवेक अग्निहोत्री का साथ दे रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Varsha Yadav


Recommended News

Related News