''एयरलिट'' से वास्तविक घटनाओं पर फिल्में करने को उत्साहित हैं अक्षय

1/28/2016 4:27:07 PM

मुुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि उनकी नई फिल्म ‘एयरलिट’ की व्यावसायिक सफलता ने उन्हें वास्तविक घटना पर और फिल्में बनाने के लिए प्रेरित किया है। 22 जनवरी को प्रदर्शित हुई फिल्म ‘एयरलिट’ ने देश में बॉक्स ऑफिस पर करीब 54.70 करोड़ रूपए की कमाई की है। अक्षय ने बताया, ‘‘परिणाम से ही फिल्म का पता लग जाता है। मैं लोगों की प्रतिक्रिया पर बहुत खुश हूं। इसने मुझे एेसी फिल्में बनाने और उनमें काम करने के लिए प्रेरित किया है। इस तरह की फिल्मों को लेकर बॉक्स ऑफिस पर बहुत संभावनाएं नहीं होती थीं।’’  

उन्होंने बताया, ‘‘जब आप आंकड़ों को देखते हैं, मुझे लगता है कि मुझे इस तरह की और फिल्मों में काम करना चाहिए... वास्तविक कहानी को पर्दे पर उतारना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म के बाद कई निर्माता, निर्देशक और अभिनेता इस तरह की फिल्मों पर काम करेंगे, जिसमें गीत कम होंगे और सामग्री ज्यादा होगी।’’ आमतौर पर मसाला वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का व्यवसाय कर रही हैं। अक्षय ‘एयरलिट’ की व्यावसायिक सफलता से बहुत संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जितनी मैंने उम्मीद की थी, बॉक्स ऑफिस पर इसे उससे अधिक सफलता मिली।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Related News