अजय देवगन की कंपनी NY सिनेमा कानपुर में 57 साल पुरानी विरासत को करेगी पुनर्जीवित

6/9/2023 5:24:41 PM

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन की कंपनी मल्टीप्लेक्स श्रृंखला एनवाई के जरिए कानपुर के हीर पैलेस को दोबारा से खोलने की तैयारी कर रही है। यह पैलेस 57 साल पुरानी विरासत है जिस पर काम किया जा रहा है। 

सिंगल स्क्रीन से मल्टीप्लेक्स में बदला हीर पैलेस
बता दें कि कानपुर के सबसे पुराने मूवी थियेटर में से एक हीर पैलेस को 1966 में बनाया गया था और यह शहर की सबसे व्यस्त सड़क माल रोड पर स्थित है। कानपुर का पसंदीदा सिनेमाघर हीर पैलेस कभी सिंगल स्क्रीन सिनेमा हुआ करता था, अब एक शानदार तीन स्क्रीन मल्टीप्लेक्स में बदल दिया गया है।

इसमें एक पुराने मूवी थियेटर के माहौल को बनाए रखते हुए एक आधुनिक मनोरंजन केंद्र की सभी सुविधाएं मौजूद हैं,जिसमें करीब 700 लोग बैठ सकते हैं। यह सिनेमाघर 3डी स्क्रीन और बेहतरीन आलीशान सीटों से सुसज्जित किया गया है। 

इस मल्टीप्लेक्स में डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड सिस्टम के साथ एक स्क्रीन भी है, जो शीर्ष स्तरीय ऑडियो गुणवत्ता सुनिश्चित करती है। इस थियेटर में पॉपकॉर्न और स्वादिष्ट भोजन की भी व्यवस्था की गई है। सिनेमा में NY स्टोर भी है जिसमें कई तरह के सेलिब्रिटी-ब्रांडेड मर्चेंडाइज उपलब्ध है।

इस मौके पर अजय देवगन ने कहा कि “मैं समाज के उन सभी वर्गों के लोगों को एक साथ लाना चाहता हूं जहां कोई भी उपेक्षित महसूस न करें। यह खास तौर से सिनेमा के लिए प्यार और जुनून है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Varsha Yadav


Recommended News

Related News