Big Boss 16 के बाद अब इस शो में नजर आएगें Ankit Gupta और Gautam Vig, शो का प्रोमो हुआ रिलीज
1/14/2023 1:08:46 PM

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। टीवी के मशूहर एक्टर और बिग बॉस 16 के एक्स कंटेसटेंट्स अंतिक गुप्ता और गौतम बिग बॉस के घर में खूब पसंद किया गया था। अब एक बार फिर ये दोनों एक साथ नजर आने वाले हैं। अंकित और गौतम जल्द ही कलर्स के अपकमिंग सीरियल जुनूनियत (Junooniyat) से धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं । शो का प्रोमो रिलीज हो गया है जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
शो के प्रोमो की जमकर तारीफ कर रहे यूजर्स
प्रोमो सामने आते ही फैंस इसके लिए एक्साइटिड हो गए हैं। यूजर्स को जुनूनियत का प्रोमो का पसंद आया है और वह इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- प्रोमो बहुत अच्छा है और लगता है कि यही कारण है कि वह बिग बॉस 16 से बाहर हुए थे। वहीं अंकित गुप्ता के एक फैन ने लिखा है- बटालियन, ये वक्त है इंटरनेट पर धमाल मचाने का। इसे वायरल होने की जरूरत है। एक अन्य यूजर ने लिखा - गौतम पर जॉर्डन का रोल काफी जच रहा है। वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया- मजा तो तब आएगा, जब ये लोग शो को प्रमोट करने बिग बॉस में जाएंगे। उस वक्त सौंदर्या की शक्ल देखने वाली होगी।
अंतिक और गौतम के साथ नजर आएंगी नेहा राणा
बता दें कि जुनूनियत में अंकित गुप्ता और गौतम विज के अलावा एक्ट्रेस नेहा राणा भी मुख्य भूमिका नजर आएंगी। ये सीरियल कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाएगा जो म्यूजिकल ड्रामा पर आधारित होगा। जुनूनियत में जहां अंकित जहान की भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं गौतम जॉर्डन और नेहा इलाही के किरदार में दिखेंगी।
म्यूजिकल ड्रामा पर आधारित होगा शो
कहानी की बात करें तो ये सीरियल म्यूजिकल ड्रामा पर आधारित होगा। जहां तीनों ही किरदार अपने परिवार के खातिर म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हैं। जहां जहान अपने मां-बाप को बेगुनाह साबित करने के लिए म्यूजिक शो में जाना चाहता है तो वहीं इलाही अपनी मां को वापस लाने के लिए और जॉर्डन अपने सपनों को पूर करने के लिए म्यूजिक की दुनिया में करियर बनाना है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

ताइवान की राष्ट्रपति अमेरिका की यात्रा पर

ताइवान की राष्ट्रपति के अमेरिका में रुकने पर चीन ने फिर दी चेतावनी

नवरात्र के आखिरी दिन की जाती है मां सिद्धिदात्री की पूजा, प्रसन्न होकर मां करती है ये 8 सिद्धियां प्रदान

Mahatara Jayanti: जानें, कैसे हुई महातारा की उत्पत्ति और क्यों कहा जाता है उन्हें नीला तारा