वेब सीरीज ''हंटर'' का ट्रेलर रिलीज, अभिषेक बच्चन-तुषार कपूर ने की Esha Deol की तारीफ

3/18/2023 4:53:36 PM

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल जल्द ही अपकमिंग वेब सीरिज 'हंटर-टूटेगा नहीं तोड़ेगा' में नजर आने वाली हैं। इस सीरिज में ईशा के साथ सुनील शेट्टी भी नजर आएंगे। जिसका ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज किया गया है। जिसे काफी पसंद भी किया गया है, खास उनके दोस्तों और सह-कलाकारों, अभिषेक बच्चन और तुषार कपूर से। 


अभिषेक बच्चन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक ट्वीट कर ईशा को वेब सीरीज के लिए बधाई दी है। उन्होंने लिखा- "आपको इस नए अवतार में देखकर बहुत अच्छा लगा, ईशा देओल। विस्फोट करें।" 

इसके अलावा तुषार कपूर ने भी ईशा देओल की तारीफ करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- "आपके इस नए अवतार ईशा देओल से प्याक है...आपको और टीम। हंटर को और ताकत मिले, शुभकामनाएं।"बता दें कि, ईशा को इस नए एक्शन अवतार में देखकर फैंस और शुभचिंतक काफी खुश नजर आ रहे हैं। 

यूडली फिल्म्स- एक सारेगामा फिल्म डिवीजन द्वारा निर्मित, प्रिंस धीमान और आलोक बत्रा द्वारा निर्देशित, इस एक्शन से भरपूर ड्रामा का प्रीमियर 22 मार्च को अमेज़न शॉपिंग ऐप और फायर टीवी पर मुफ्त में अमेज़न मिनी टीवी पर होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

kahkasha


Related News

Recommended News