कैबिनेट वजीर के शहर में भी अफसरशाही फरमा रही है आराम  

3/24/2017 4:44:19 AM

नाभा(जैन): ऐतिहासिक नगरी नाभा के बुजुर्ग आम कहते सुने जाते हैं कि सियासतदानों की इस प्राचीन नगरी की अनदेखी के कारण अफसरशाही ने इसे लावारिस नगरी बना दिया है। इस हलके को 16 सालों बाद कैबिनेट मंत्री मिला है, जबकि लगातार 10 साल दोनों विधायकों रणदीप सिंह व साधु सिंह धर्मसोत को 2007 से 2017 तक विपक्ष में बैठना पड़ा था। 

इस समय कौंसिल प्रधान, मार्कीट कमेटी के चेयरमैन, ब्लाक समिति के चेयरमैन अकाली दल और इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन भाजपा के हैं, जिन्होंने अभी तक इस्तीफे नहीं दिए। ट्रस्ट की कमेटियां किसी भी समय भंग हो सकती हैं। इस समय कैबिनेट वजीर के हलके में अफसरशाही भारी है जोकि लोगों के हितों की रक्षा के लिए काम नहीं कर रही है। पुडा कालोनी, आऊटर कालोनियों, अंदरूनी कालोनियों में फैली गंदगी के कारण मच्छरों की भरमार है। लोग मच्छरों के कारण बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। पत्थरों वाली सड़क पर गंदगी फैलने के कारण धार्मिक स्थानों को जाने वाले श्रद्धालु परेशान हैं पर लगता है कि प्रशासन को कोई फर्क नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News