PHOTOS: इस लड़की ने खतरनाक शार्क के करीब कुछ एेेसे करवाया फोटोशूट

6/22/2016 1:46:20 PM

वॉशिंगटन: दुनियाभर में कई एेसे लोग हैं जो खतरों की परवाह किए बिना एेसा काम कर जाते हैं कि हर तरफ चर्चा का विषय बन जाते हैं । जहां शार्क का नाम सुनकर ही डर लगने लगता है वहीं अमरीका की रहने वाली फ्रीडाइवर लिज पार्किंशन ने हाल ही में बहमास के समुद्री तट पर शार्क के बीच एक एेसा फोटोशूट करवाया है, जो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है । फोटोशूट के दौरान लिज पानी के अंदर खंडहर हो चुके एक जहाज पर बैठी नजर आ रही है और उनके आस-पास खतरनाक शार्क इधर-ऊधर घूमती नजर आ रही हैं । लिज ने बड़े आराम से एेसा फोटोशूट करवाया। 

नॉर्थ कैरोलिना की रहने वाली अंडरवाटर फोटोग्राफर लिया बार्रेट ने यह फोटोशूट किया है । लिया बताती है कि लोग मुझसे पूछते हैं कि फोटोशूट के दौरान शार्क ने लिज को खाने की कोशिश नहीं की? मेरा मानना है कि शार्क के करीब फोटोशूट कराना खतरनाक था, लेकिन हमने कर दिखाया । हर साल लाखों शार्क को मार दिया जाता है । ऐसे में इस फोटोशूट के जरिए मैं लोगों को बताना चाहती हूं कि शार्क उतनी खतरनाक नहीं है, जितना की लोग समझते हैं । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News