दुनिया का पहला रोबोट से चलने वाला होटल (Pics)

2015-07-20T11:52:36.993

टोक्यो: आपने होटलों में वैसे तो सारे काम होटलों द्वारा नियुक्त कर्मचारियों को ही करते देखा होगा पर जापान के नागासाकी शहर में दुनिया का पहला रोबोटिक होटल जो 17 जुलाई को लोगों के लिए खोला गया है जिसमें सारा स्टाफ का काम रोबोट द्वारा किया जाता है और इस होटल में कुल 72 कमरे है और होटल का दरवाजा खोलने से लेकर मेहमानों का सामान चेकइन करने के बाद  कमरे तक ले जाने और खाना पीना परोसने तक का सारा काम  रोबोट ही करते हैं ।

मेहमानों का स्वागत करने के लिए भी यहां पर एक मैकेनिकल डायनोसॉर रोबोट है और होटल में रिसेप्शन पर कोई लड़की या लड़का नहीं ब्लकि एक ह्यूमनॉइड रोबोट बैठता है । यहां तक की लोगोें के सवाल जवाब देने के लिए भी यहां इंसानों जैसी दिखने वाली एक्ट्रॉएड है और होटल के कमरों में एक कवाई है जो होटल रुम की गाइड होने के साथ- साथ सुबह आपको जगाने का काम करती है और इसी से मौसम के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । यहां पर आने वाले लोग इस होटल के माहौल से काफी खुश नजर आ रहे है और यहां तक की होटल में लॉकर की सुविधा और शहर के दार्शनिक स्थलों के बारे में पूरी जानकारी रोबोट ही संचालित करते हैं ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari


Recommended News